ETV Bharat / bharat

हेलीकॉप्टर से स्वदेश में निर्मित हेलीना टैंक रोधी मिसाइल का प्रक्षेपण सफल - टैंक रोधी मिसाइल

भारत ने शुक्रवार को अपने एक सबसे अत्याधुनिक टैंक रोधी मिसाइल के हेलीकॉप्टर से दागे जाने वाले प्रारूप 'हेलीना' का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल सात से आठ किलोमीटर तक की दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती है.

हेलीना टैंक
हेलीना टैंक
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 6:57 PM IST

जैसलमेर : राजस्थान में एएलएच (ALH) ध्रुव हेलीकॉप्टर से चार हेलीना टैंक रोधी मिसाइलों का प्रक्षेपण किया गया. भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में स्थित चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में सेना और वायुसेना ने साझा ऑपरेशन के तहत चार हेलीना एंटी टैंक मिसाइल का ध्रुव हेलीकॉप्टर से फायर कर सफल परीक्षण किया गया.

डीआरडीओ अधिकारियों ने मिसाइल क्षमताओं के मूल्यांकन के लिए चार मिशन बनाए थे. भारतीय सेना और वायु सेना के संयुक्त परीक्षणों के रूप में राजस्थान में ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर से चार हेलीना एंटी-टैंक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया गया.

हेलीना टैंक रोधी मिसाइल का प्रक्षेपण सफल

विश्वसनीय सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में सेना और वायुसेना के विशेषज्ञ उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में एयर टू ग्राउंड फायरिंग टेस्ट कर दुश्मन के काल्पनिक ठिकाने को हिट कर, अचूक निशाना साधा गया. यह प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है.

पढे़ं : भारत और चीन के बीच कल हो सकती है 10वीं कमांडर स्तर की वार्ता!

फिलहाल, सेना से जुड़े अधिकारी इस प्रशिक्षण को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मिसाइल सात से आठ किलोमीटर तक की दूरी के लक्ष्य को भेद सकती है. हेलीना एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' का हेलीकॉप्टर से दागे जाने वाला प्रारूप है, जिसे डीआरडीओ ने विकसित किया है. यह दुनिया के सर्वाधिक अत्याधुनिक एंटी टैंक हथियारों में से एक है.

गौरतलब है कि जैसलमेर स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में डीआरडीओ और सेना वर्ष पर्यंत कई अत्याधुनिक हथियारों के प्रशिक्षण यहां करते हैं, इससे पहले भी पोकरण रेंज में हेलीकॉप्टर के जरिए इसका सफल प्रशिक्षण पहले भी किया जा चुका है.

जैसलमेर : राजस्थान में एएलएच (ALH) ध्रुव हेलीकॉप्टर से चार हेलीना टैंक रोधी मिसाइलों का प्रक्षेपण किया गया. भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में स्थित चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में सेना और वायुसेना ने साझा ऑपरेशन के तहत चार हेलीना एंटी टैंक मिसाइल का ध्रुव हेलीकॉप्टर से फायर कर सफल परीक्षण किया गया.

डीआरडीओ अधिकारियों ने मिसाइल क्षमताओं के मूल्यांकन के लिए चार मिशन बनाए थे. भारतीय सेना और वायु सेना के संयुक्त परीक्षणों के रूप में राजस्थान में ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर से चार हेलीना एंटी-टैंक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया गया.

हेलीना टैंक रोधी मिसाइल का प्रक्षेपण सफल

विश्वसनीय सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में सेना और वायुसेना के विशेषज्ञ उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में एयर टू ग्राउंड फायरिंग टेस्ट कर दुश्मन के काल्पनिक ठिकाने को हिट कर, अचूक निशाना साधा गया. यह प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है.

पढे़ं : भारत और चीन के बीच कल हो सकती है 10वीं कमांडर स्तर की वार्ता!

फिलहाल, सेना से जुड़े अधिकारी इस प्रशिक्षण को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मिसाइल सात से आठ किलोमीटर तक की दूरी के लक्ष्य को भेद सकती है. हेलीना एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल 'नाग' का हेलीकॉप्टर से दागे जाने वाला प्रारूप है, जिसे डीआरडीओ ने विकसित किया है. यह दुनिया के सर्वाधिक अत्याधुनिक एंटी टैंक हथियारों में से एक है.

गौरतलब है कि जैसलमेर स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में डीआरडीओ और सेना वर्ष पर्यंत कई अत्याधुनिक हथियारों के प्रशिक्षण यहां करते हैं, इससे पहले भी पोकरण रेंज में हेलीकॉप्टर के जरिए इसका सफल प्रशिक्षण पहले भी किया जा चुका है.

Last Updated : Feb 19, 2021, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.