ETV Bharat / bharat

Snowfall In Kashmir: कश्मीर घाटी में बर्फबारी का मजा लेने पहुंचे पर्यटक, सफेद चादर से ढकी सड़कें - जम्मू कश्मीर में बर्फबारी

कश्मीर घाटी इन दिनों बर्फ की मोटी चादर से ढकी हुई है. जहां इस बर्फबारी से यहां के स्थानीय लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है, वहीं दूसरी ओर यहां आए पर्यटक बर्फबारी से बेहद खुश हैं. वे सभी यहां हो रही बर्फबारी का पूरा मजा ले रहे हैं.

Tourists arrived to enjoy snowfall in Kashmir Valley
कश्मीर घाटी में बर्फबारी का मजा लेने पहुंचे पर्यटक
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 10:35 PM IST

कश्मीर घाटी में बर्फबारी का मजा लेने पहुंचे पर्यटक

जम्मू-कश्मीर: उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है, जिसने लोगों का सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. हालांकि कड़ाके की सर्दी कश्मीर घाटी के पर्यटन उद्योग के लिए अनुकूल और फायदेमंद साबित हो रही है, क्योंकि घाटी में नकारात्मक तापमान के बावजूद पर्यटकों का आगमन जारी है. बर्फबारी देखने के लिए यहां पहुंचे पर्यटकों के चेहरे पर बर्फबारी ने खुशियां ला दी हैं. पर्यटक कश्मीर घाटी के विभिन्न खूबसूरत पर्यटन स्थलों को निहार रहे हैं, इस दौरान पर्यटक सफेद कंबल से ढके बर्फीले जंगलों के नजारे का लुत्फ उठाने में व्यस्त हैं.

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम भी इन दिनों पर्यटकों के लिए एक आकर्षक पर्यटन स्थल बन गया है. पर्यटक पहलगाम की खूबसूरत जगहों जैसे बेताब घाटी, चंदन वाडी और अरु घाटी की सुंदरता का आनंद ले रहे हैं. पहलगाम में ताजा बर्फबारी के नजारों का आनंद लेते पर्यटक और बर्फ से खेलकर अपनी मनोकामना पूरी करते हैं. पिछले साल, गर्मियों के साथ-साथ सर्दियों में भी, पहलगाम में घरेलू और विदेशी पर्यटकों की रिकॉर्ड तोड़ संख्या देखी गई.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2022 में कुल 7,89,014 पर्यटक पहलगाम पहुंचे, जिनमें 5,23,473 घरेलू (गैर स्थानीय) और 5,323 विदेशी शामिल थे. पर्यटकों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि कश्मीर घाटी उनकी उम्मीद से कहीं ज्यादा खूबसूरत है. जब वे कश्मीर की खूबसूरत जगहों पर पहुंचते हैं तो उन्हें ऐसा लगता है जैसे स्वर्ग में प्रवेश कर गए हों. पर्यटकों का कहना है कि हम यहां दोबारा आने की इच्छा के साथ लौट रहे हैं. बर्फ देखने की चाहत में कई हनीमून कपल यहां आए थे और उनका सपना पूरा हो गया.

पढ़ें: Jammu-Kashmir Visit Of Amit Shah: कल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर होंगे अमित शाह, आंतकी हमले के पीड़ितों के करेंगे मुलाकात

पर्यटक कहते हैं, यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. अधिक से अधिक लोगों को कश्मीर घूमने आना चाहिए और यहां सर्दी बहुत रोमांचक होती है और पहलगाम कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगह है. हम यहां बहुत सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और हमें लग रहा है कि यह धरती का असली स्वर्ग है. हमने समाचारों में जो सुना या देखा था वह पूरी तरह से गलत है, इसमें कोई खतरा नहीं है कि लोग आएं और इस दुनिया की सबसे अच्छी जगह का आनंद लें. पहली बार बर्फबारी देखकर हम बहुत उत्साहित हैं.

कश्मीर घाटी में बर्फबारी का मजा लेने पहुंचे पर्यटक

जम्मू-कश्मीर: उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है, जिसने लोगों का सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. हालांकि कड़ाके की सर्दी कश्मीर घाटी के पर्यटन उद्योग के लिए अनुकूल और फायदेमंद साबित हो रही है, क्योंकि घाटी में नकारात्मक तापमान के बावजूद पर्यटकों का आगमन जारी है. बर्फबारी देखने के लिए यहां पहुंचे पर्यटकों के चेहरे पर बर्फबारी ने खुशियां ला दी हैं. पर्यटक कश्मीर घाटी के विभिन्न खूबसूरत पर्यटन स्थलों को निहार रहे हैं, इस दौरान पर्यटक सफेद कंबल से ढके बर्फीले जंगलों के नजारे का लुत्फ उठाने में व्यस्त हैं.

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम भी इन दिनों पर्यटकों के लिए एक आकर्षक पर्यटन स्थल बन गया है. पर्यटक पहलगाम की खूबसूरत जगहों जैसे बेताब घाटी, चंदन वाडी और अरु घाटी की सुंदरता का आनंद ले रहे हैं. पहलगाम में ताजा बर्फबारी के नजारों का आनंद लेते पर्यटक और बर्फ से खेलकर अपनी मनोकामना पूरी करते हैं. पिछले साल, गर्मियों के साथ-साथ सर्दियों में भी, पहलगाम में घरेलू और विदेशी पर्यटकों की रिकॉर्ड तोड़ संख्या देखी गई.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2022 में कुल 7,89,014 पर्यटक पहलगाम पहुंचे, जिनमें 5,23,473 घरेलू (गैर स्थानीय) और 5,323 विदेशी शामिल थे. पर्यटकों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि कश्मीर घाटी उनकी उम्मीद से कहीं ज्यादा खूबसूरत है. जब वे कश्मीर की खूबसूरत जगहों पर पहुंचते हैं तो उन्हें ऐसा लगता है जैसे स्वर्ग में प्रवेश कर गए हों. पर्यटकों का कहना है कि हम यहां दोबारा आने की इच्छा के साथ लौट रहे हैं. बर्फ देखने की चाहत में कई हनीमून कपल यहां आए थे और उनका सपना पूरा हो गया.

पढ़ें: Jammu-Kashmir Visit Of Amit Shah: कल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर होंगे अमित शाह, आंतकी हमले के पीड़ितों के करेंगे मुलाकात

पर्यटक कहते हैं, यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. अधिक से अधिक लोगों को कश्मीर घूमने आना चाहिए और यहां सर्दी बहुत रोमांचक होती है और पहलगाम कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगह है. हम यहां बहुत सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और हमें लग रहा है कि यह धरती का असली स्वर्ग है. हमने समाचारों में जो सुना या देखा था वह पूरी तरह से गलत है, इसमें कोई खतरा नहीं है कि लोग आएं और इस दुनिया की सबसे अच्छी जगह का आनंद लें. पहली बार बर्फबारी देखकर हम बहुत उत्साहित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.