नई दिल्ली: दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान को पद से हटाने की मांग करने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच इस मामले में सुनवाई करेगी.
पिछले 14 जुलाई को कोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग को नोटिस जारी किया था. याचिका अब्दुल अमीर अमीरो ने दायर किया है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील हेमंत चौधरी ने कहा कि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं और वे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं. याचिका में जाकिर खान पर आम आदमी पार्टी की नीतियों को प्रचारित करने का आरोप लगाया गया है. वे आम आदमी पार्टी की राजनीतिक रैलियों में भी सक्रिय रुप से हिस्सा लेते हैं.
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान को हटाने की मांग पर दिल्ली सरकार को नोटिस
याचिका में मांग की गई है कि जाकिर खान को उनके पद से हटाने का दिशा-निर्देश जारी किया जाय. जाकिर खान को बतौर चेयरमैन मिल रही सुविधाओं को वापस करने का आदेश देने की मांग की गई है. इसके अलावा दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन पद के तौर पर मिलने वाले पारिश्रमिक को लौटाने का दिशा निर्देश जारी करने की मांग की गई है.