नई दिल्ली : देशभर में पांचवें दिन 1.12 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए गए. आज शाम 6 बजे तक देश में कुल 7,86,842 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 16 जनवरी से देश में शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत आज शाम छह बजे तक कुल 7.86 लाख स्वस्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ है.
टीकाकरण प्रक्रिया में लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि करने के प्रयास में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सत्रों में आवंटन लाभार्थी नामक एक नई सुविधा शामिल की है.
मंत्रालय ने कहा कि 1 खुराक के बाद अनंतिम प्रमाण पत्र दिया जा सकता है और दूसरी खुराक के बाद अंतिम प्रमाण पत्र दिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट और जिला प्रतिरक्षण अधिकारियों को सत्र स्थलों के प्रभारी और कोल्ड चेन प्वाइंट के साथ दैनिक समीक्षा बैठकें करने की सलाह दी गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 14,119 स्थलों में बुधवार को कुल 7,86,843 लाभार्थियों को टीका लगाया गया है. बुधवार को कर्नाटक में 36,111 और आंध्र प्रदेश में 22,548 और महाराष्ट्र में 16,261 लोगों को टीका लगाया गया. बुधवार को कुल 1,12,007 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ.
हालांकि, बिहार (38), हिमाचल प्रदेश (45), केरल (262), लद्दाख (108), मेघालय (311), मणिपुर (334), सिक्किम (80) में बुधवार को सबसे कम टीकाकरण देखा गया.
छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ने एक-एक अस्पताल पर मामला दर्ज किया है, जबकि दिल्ली में 4 अस्पताल और कर्नाटक में 2 अस्पताल पंजीकृत हैं.
इन सभी को अस्पताल में भर्ती करने की जरुरत पड़ी है. हालांकि अगनानी ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण का अभी तक कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं हुआ है.
कोरोना टीकाकरण को लेकर जानकारी देते हुए स्वास्थ मंत्रालय ने बताया, आज तक वैक्सीनेशन के बाद उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 1-1 व्यक्ति को हॉस्पिटलाइज कराया गया, जो डिस्चार्ज हो चुके हैं. दिल्ली में 4 में से 3 डिस्चार्ज हो चुके हैं, 1 निगरानी में है. कर्नाटक में 2 में से 1 डिस्चार्ज हो चुका है. बंगाल में 1 निगरानी में है.