ETV Bharat / bharat

एक हफ्ते में कोरोना मामलों में 24% की कमी आई : स्वास्थ्य मंत्रालय - संयुक्त सचिव लव अग्रवाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि पिछले 24 घंटे में 51,666 कोविड मामले दर्ज किए गए थे. उन्होंने कहा कि देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.7% हो गया है. हम रोज 17.58 लाख कोविड टेस्ट कर रहे हैं.

लव अग्रवाल
लव अग्रवाल
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 5:05 PM IST

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में 51,666 कोविड मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले एक हफ्ते में कोरोना मामलों में 24% की कमी आई हैं. उन्होंने कहा कि देश में 125 जिले ऐसे हैं, जहां सिर्फ 100 से अधिक मामले आ रहे हैं. वहीं अब सक्रिय मामलों की संख्या 6,12,000 है.

लव अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.7% हो गया है. हम रोज 17.58 लाख कोविड टेस्ट कर रहे हैं. देश में अब तक 31,13,18,355 वैक्सीन की डोज दी गई है. पिछले कुछ घंटे में ही देश में 34 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.

मीडिया को संबोधत करते लव अग्रवाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि पिछले 24 घंटे में करीब 60,73,000 वैक्सीन की डोज दी गई. देश में कोविड प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है. ऐसे में सभी लोग मास्क को पहने रखें.

पढ़ें - कोरोना वैक्सीन Covovax का उत्पादन सीरम के पुणे प्लांट में शुरू

उन्होंने बताया कि मई के चौथे हफ्ते में देश के 531 जिलों में 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे. जून के दूसरे सप्ताह में यह आंकड़ा 262 जिलों तक गिर गया. अभी देश के 125 जिले में ही 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में 51,666 कोविड मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले एक हफ्ते में कोरोना मामलों में 24% की कमी आई हैं. उन्होंने कहा कि देश में 125 जिले ऐसे हैं, जहां सिर्फ 100 से अधिक मामले आ रहे हैं. वहीं अब सक्रिय मामलों की संख्या 6,12,000 है.

लव अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.7% हो गया है. हम रोज 17.58 लाख कोविड टेस्ट कर रहे हैं. देश में अब तक 31,13,18,355 वैक्सीन की डोज दी गई है. पिछले कुछ घंटे में ही देश में 34 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.

मीडिया को संबोधत करते लव अग्रवाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा कि पिछले 24 घंटे में करीब 60,73,000 वैक्सीन की डोज दी गई. देश में कोविड प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है. ऐसे में सभी लोग मास्क को पहने रखें.

पढ़ें - कोरोना वैक्सीन Covovax का उत्पादन सीरम के पुणे प्लांट में शुरू

उन्होंने बताया कि मई के चौथे हफ्ते में देश के 531 जिलों में 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे. जून के दूसरे सप्ताह में यह आंकड़ा 262 जिलों तक गिर गया. अभी देश के 125 जिले में ही 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

Last Updated : Jun 25, 2021, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.