ETV Bharat / bharat

Ayushman Bharat Health Infra. Mission पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, टोकन नहीं, टोटल में सोचते हैं पीएम मोदी - स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि देश में 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण पूरा होने में सरकार, मीडिया, नागरिकों और तमाम संस्थाओं का सामूहिक प्रयास की भूमिका रही है. आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर मंडाविया ने कहा कि किसी भी देश को समृद्ध होने के पहले स्वस्थ होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कभी टोकन में नहीं, बल्कि टोटल में सोचा.

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 12:47 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 1:09 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि नागरिकों की सेहत ठीक रहे इसलिए सरकार ने प्रीवेंटिव केयर पर ध्यान दिया. उन्होंने कहा कि नागरिकों का स्वास्थ्य अच्छा रहे इसके लिए सरकार ने देश में कई योजनाएं चलाईं. उन्होंने कहा कि प्रीवेंटिव केयर के लिए स्वच्छता अभियान, फिट इंडिया, खेलो इंडिया जैसी मुहिम चलाई गई.

मंडाविया ने कहा कि देश के नागरिकों को प्राथमिक उपचार मिलना सुनिश्चित हो इसके लिए कई उपाय किए गए. उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत, आयुष्मान भारत, हेल्थ अवेयरनेस सेंटर जैसी पहल सरकार ने नवजात बच्चों के अलावा गंभीर बीमारियों से जूझने वाले नागरिकों को प्राइमरी उपचार मुहैया कराने के मकसद से की गई है.

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का बयान

बकौल मंडाविया, जिलों में स्वास्थ्य संरचना बेहतर बने इसके लिए डॉक्टरों की बड़ी संख्या में जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 157 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी है. देश में पर्याप्त मात्रा में डॉक्टरों की उपलब्धता हो और नागरिकों को सस्ता इलाज मिले, इसे सुनिश्चित करने की दिशा में काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि 2.25 करोड़ से ज्यादा लोगों को पांच लाख रुपये तक का इलाज दिया गया है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से 'पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना' की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के माध्यम से देश के कोने-कोने में उपचार से लेकर महत्वपूर्ण अनुसंधान तक सेवाओं के लिए एक समग्र इकोसिस्टम का निर्माण किया जाएगा.

पीएम मोदी ने कहा था कि आजादी के बाद के लंबे कालखंड में आरोग्य पर, स्वास्थ्य सुविधाओं पर उतना ध्यान नहीं दिया गया, जितनी देश को जरूरत थी, और नागरिकों को उचित इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ता था जिससे उनकी स्थिति बिगड़ जाती थी और वित्तीय बोझ पड़ता था.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने 'पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन' का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन स्वास्थ्य के साथ-साथ आत्मनिर्भरता का भी माध्यम है. उन्होंने कहा, 'यह समग्र स्वास्थ्य देखभाल प्राप्त करने के प्रयास का एक हिस्सा है. जिसका अर्थ है स्वास्थ्य सेवा जो सभी के लिए सस्ती और सुलभ हो.'

उन्होंने कहा कि समग्र स्वास्थ्य सेवा स्वास्थ्य के साथ-साथ कल्याण पर भी ध्यान केंद्रित करती है. स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला, पोषण अभियान, मिशन इंद्रधनुष जैसी योजनाओं ने करोड़ों लोगों को बीमारी से बचाया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत दो करोड़ से अधिक गरीबों को मुफ्त इलाज मिला और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि नागरिकों की सेहत ठीक रहे इसलिए सरकार ने प्रीवेंटिव केयर पर ध्यान दिया. उन्होंने कहा कि नागरिकों का स्वास्थ्य अच्छा रहे इसके लिए सरकार ने देश में कई योजनाएं चलाईं. उन्होंने कहा कि प्रीवेंटिव केयर के लिए स्वच्छता अभियान, फिट इंडिया, खेलो इंडिया जैसी मुहिम चलाई गई.

मंडाविया ने कहा कि देश के नागरिकों को प्राथमिक उपचार मिलना सुनिश्चित हो इसके लिए कई उपाय किए गए. उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत, आयुष्मान भारत, हेल्थ अवेयरनेस सेंटर जैसी पहल सरकार ने नवजात बच्चों के अलावा गंभीर बीमारियों से जूझने वाले नागरिकों को प्राइमरी उपचार मुहैया कराने के मकसद से की गई है.

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का बयान

बकौल मंडाविया, जिलों में स्वास्थ्य संरचना बेहतर बने इसके लिए डॉक्टरों की बड़ी संख्या में जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 157 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी है. देश में पर्याप्त मात्रा में डॉक्टरों की उपलब्धता हो और नागरिकों को सस्ता इलाज मिले, इसे सुनिश्चित करने की दिशा में काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि 2.25 करोड़ से ज्यादा लोगों को पांच लाख रुपये तक का इलाज दिया गया है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से 'पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना' की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के माध्यम से देश के कोने-कोने में उपचार से लेकर महत्वपूर्ण अनुसंधान तक सेवाओं के लिए एक समग्र इकोसिस्टम का निर्माण किया जाएगा.

पीएम मोदी ने कहा था कि आजादी के बाद के लंबे कालखंड में आरोग्य पर, स्वास्थ्य सुविधाओं पर उतना ध्यान नहीं दिया गया, जितनी देश को जरूरत थी, और नागरिकों को उचित इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ता था जिससे उनकी स्थिति बिगड़ जाती थी और वित्तीय बोझ पड़ता था.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने 'पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन' का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन स्वास्थ्य के साथ-साथ आत्मनिर्भरता का भी माध्यम है. उन्होंने कहा, 'यह समग्र स्वास्थ्य देखभाल प्राप्त करने के प्रयास का एक हिस्सा है. जिसका अर्थ है स्वास्थ्य सेवा जो सभी के लिए सस्ती और सुलभ हो.'

उन्होंने कहा कि समग्र स्वास्थ्य सेवा स्वास्थ्य के साथ-साथ कल्याण पर भी ध्यान केंद्रित करती है. स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, उज्ज्वला, पोषण अभियान, मिशन इंद्रधनुष जैसी योजनाओं ने करोड़ों लोगों को बीमारी से बचाया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत दो करोड़ से अधिक गरीबों को मुफ्त इलाज मिला और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 26, 2021, 1:09 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.