ETV Bharat / bharat

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वामी रामदेव से एलोपैथ पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को वापस लेने को कहा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि योगगुरु रामदेव ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जुटे डॉक्टरों का अनादर किया है. उन्होंने कहा है कि एलोपैथिक चिकित्सा के संबंध में रामदेव की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है. हर्षवर्धन ने रामदेव से अपना बयान वापस लेने को भी कहा है. इस बाबत उन्होंने एक चिट्ठी भी लिखी है. हालांकि, रामदेव की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उनके कहने का मतलब कुछ और था.

author img

By

Published : May 23, 2021, 7:03 PM IST

Updated : May 23, 2021, 7:25 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन

नई दिल्ली : एलोपैथिक चिकित्सा पर अपनी टिप्पणी को लेकर योगगुरु रामदेव विवादों में हैं. उनके बयान का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ा विरोध किया है. ताजा घटनाक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि उन्होंने रामदेव को पत्र लिखा है और उनसे विवादित बयान वापस लेने को कहा है.

योगगुरु रामदेव के एलोपैथ पर दिए बयान के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लिखा पत्र (पेज-1)
योगगुरु रामदेव के एलोपैथ पर दिए बयान के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लिखा पत्र (पेज-1)

डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि रामदेव का बयान कोरोना वॉरियर्स का अपमान करता है. इससे देश की भावनाएं भी आहत हुई हैं. उन्हों रामदेव को लिखे अपने दो पेज के पत्र में लिखा है कि रामदेव का बयान डॉक्टरों का मनोबल तोड़ने वाला और कोरोना महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को कमजोर करने वाला साबित हो सकता है.

योगगुरु रामदेव के एलोपैथ पर दिए बयान के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लिखा पत्र (पेज-1)
योगगुरु रामदेव के एलोपैथ पर दिए बयान के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लिखा पत्र (पेज-2)

गौरतलब है कि भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने शनिवार को रामदेव के बयान को 'अज्ञानता भरी' टिप्पणी करार दिया था. आईएमए ने मांग की थी कि कथित रूप से लोगों को भ्रमित करने और एलोपैथी दवाओं को 'मूर्खतापूर्ण विज्ञान' बताने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

बाद में मामला तूल पकड़ता देख हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट ने रामदेव की टिप्पणी से इनकार किया और इसे 'गलत' बताया. पतंजलि योगपीठ ने एक बयान जारी कर टिप्पणी का खंडन किया है और कहा है कि 'यह स्पष्ट किया गया है कि वीडियो का संपादित किया गया संस्करण स्वामी जी द्वारा दिए जा रहे संदर्भ से अलग है.'

यह भी पढ़ें: एलोपैथिक इलाज पर बाबा रामदेव की टिप्पणी पर बवाल, IMA ने PM को लिखी चिट्ठी

आचार्य बाल कृष्ण के हस्ताक्षर से जारी बयान के अनुसार, महामारी काल में रात-दिन कठिन परिश्रम कर रहे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का रामदेव पूरा-पूरा सम्मान करते हैं. बयान के अनुसार, 'स्वामी जी की आधुनिक विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा पद्धति से चिकित्सा करने वालों के खिलाफ कोई गलत मंशा नहीं है. उनके खिलाफ जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह गलत व निरर्थक है.'

यह भी पढ़ें: एलोपैथी पर टिप्पणी के लिए आईएमए ने रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, पतंजलि ने दी सफाई

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो का हवाला देते हुए आईएमए ने कहा कि रामदेव ने दावा किया है कि एलोपैथी 'मूर्खतापूर्ण विज्ञान' है और भारत के औषधि महानियंत्रक द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूर की गई रेमडेसिविर, फेवीफ्लू तथा ऐसी अन्य दवाएं बीमारी का इलाज करने में असफल रही हैं. आईएमए के अनुसार, रामदेव ने कहा कि 'एलोपैथी दवाएं लेने के बाद लाखों की संख्या में मरीजों की मौत हुई है.'

नई दिल्ली : एलोपैथिक चिकित्सा पर अपनी टिप्पणी को लेकर योगगुरु रामदेव विवादों में हैं. उनके बयान का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कड़ा विरोध किया है. ताजा घटनाक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि उन्होंने रामदेव को पत्र लिखा है और उनसे विवादित बयान वापस लेने को कहा है.

योगगुरु रामदेव के एलोपैथ पर दिए बयान के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लिखा पत्र (पेज-1)
योगगुरु रामदेव के एलोपैथ पर दिए बयान के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लिखा पत्र (पेज-1)

डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि रामदेव का बयान कोरोना वॉरियर्स का अपमान करता है. इससे देश की भावनाएं भी आहत हुई हैं. उन्हों रामदेव को लिखे अपने दो पेज के पत्र में लिखा है कि रामदेव का बयान डॉक्टरों का मनोबल तोड़ने वाला और कोरोना महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को कमजोर करने वाला साबित हो सकता है.

योगगुरु रामदेव के एलोपैथ पर दिए बयान के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लिखा पत्र (पेज-1)
योगगुरु रामदेव के एलोपैथ पर दिए बयान के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लिखा पत्र (पेज-2)

गौरतलब है कि भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने शनिवार को रामदेव के बयान को 'अज्ञानता भरी' टिप्पणी करार दिया था. आईएमए ने मांग की थी कि कथित रूप से लोगों को भ्रमित करने और एलोपैथी दवाओं को 'मूर्खतापूर्ण विज्ञान' बताने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

बाद में मामला तूल पकड़ता देख हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट ने रामदेव की टिप्पणी से इनकार किया और इसे 'गलत' बताया. पतंजलि योगपीठ ने एक बयान जारी कर टिप्पणी का खंडन किया है और कहा है कि 'यह स्पष्ट किया गया है कि वीडियो का संपादित किया गया संस्करण स्वामी जी द्वारा दिए जा रहे संदर्भ से अलग है.'

यह भी पढ़ें: एलोपैथिक इलाज पर बाबा रामदेव की टिप्पणी पर बवाल, IMA ने PM को लिखी चिट्ठी

आचार्य बाल कृष्ण के हस्ताक्षर से जारी बयान के अनुसार, महामारी काल में रात-दिन कठिन परिश्रम कर रहे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का रामदेव पूरा-पूरा सम्मान करते हैं. बयान के अनुसार, 'स्वामी जी की आधुनिक विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा पद्धति से चिकित्सा करने वालों के खिलाफ कोई गलत मंशा नहीं है. उनके खिलाफ जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह गलत व निरर्थक है.'

यह भी पढ़ें: एलोपैथी पर टिप्पणी के लिए आईएमए ने रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, पतंजलि ने दी सफाई

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो का हवाला देते हुए आईएमए ने कहा कि रामदेव ने दावा किया है कि एलोपैथी 'मूर्खतापूर्ण विज्ञान' है और भारत के औषधि महानियंत्रक द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूर की गई रेमडेसिविर, फेवीफ्लू तथा ऐसी अन्य दवाएं बीमारी का इलाज करने में असफल रही हैं. आईएमए के अनुसार, रामदेव ने कहा कि 'एलोपैथी दवाएं लेने के बाद लाखों की संख्या में मरीजों की मौत हुई है.'

Last Updated : May 23, 2021, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.