ETV Bharat / bharat

Monika Murder Case: भिवानी CIA-2 के आश्वासन पर परिजनों ने मोनिका के शव के अवशेषों का किया अंतिम संस्कार

हरियाणा के सोनीपत में मोनिका हत्याकांड का खुलासा होने के चार दिन बाद आखिरकार मोनिका के परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया. मोनिका का अंतिम संस्कार उसकी मौसी के गांव गुमड़ के श्मशान घाट में किया गया. मोनिका के परिजनों ने 2 दिन बाद एक बार फिर से हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात करने की बात कही है. (Monika murder case)

family members cremated the remains of Monika body
परिजनों ने मोनिका के शव के अवशेषों का किया अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 9:02 PM IST

परिजनों ने मोनिका के शव के अवशेषों का किया अंतिम संस्कार

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में मोनिका हत्याकांड के मामले में भिवानी सीआईए-2 की तरफ से निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद मोनिका के परिजनों शव के अवशेषों का अंतिम संस्कार कर दिया. गन्नौर थाना पुलिस की मौजूदगी में मोनिका के शव के अवशेषों का अंतिम संस्कार पैतृक गांव रोहतक के बालंद गांव की बजाय गांव गुमड़ के श्मशान घाट में ही किया गया.

इससे पहले सोनीपत सिविल अस्पताल से मोनिका का अवशेष गांव गुमड़ में लाया गया. मोनिका की मां, भाई और अन्य परिजन गुमड़ में ही मौजूद थे. शाम को मोनिका के भाई मंजीत और मौसेरे भाई प्रदीप ने बहन के शव के अवशेषों की चिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान गन्नौर थाना से पुलिस बल भी मौजूद रहा, क्योंकि मोनिका की मौसी के परिवार ने सुरक्षा कड़ी रखने की मांग की थी. इस मामले में मोनिका के परिजनों ने भिवानी की सीआईए-2 टीम को कुछ अन्य लोगों के भी इस मामले में संलिप्त होने का शक जताते हुए उनके नाम भी सौंपे हैं. वहीं, सीआईए टीम ने सभी को जांच में शामिल कर उनसे पूछताछ करने और संलिप्तता मिलने पर उन्हें गिरफ्तार करने का भी आश्वासन दिया.

इसलिए मोनिका के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया था मना: मामले की जांच भिवानी सीआईए-2 की टीम को मिलने के बाद अपहरण व हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ था. पुलिस ने मामले में बुधवार, 5 अप्रैल को अवशेषों का पोस्टमार्टम कराया था. हालांकि परिजनों ने मोनिका का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था. मामले में मोनिका के परिजनों ने भिवानी सीआईए-2 की टीम से मुलाकात कर जांच का दायरा बढ़ाने की मांग की. जिस पर आश्वासन मिलने के बाद शुक्रवार शाम करीब चार बजे गांव गुमड़ में मोनिका के अवशेषों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: Monika Murder Case: परिजनों का खुलासा- शादीशुदा था आरोपी सुनील, मोनिका से बंधवाई थी राखी... सात फेरे लेकर उतारा मौत के घाट

गृह मंत्री अनिल विज से भी मिलेंगे परिजन: युवती के मौसेरे भाई प्रदीप का कहना है कि, उन्होंने सीआईए-2 भिवानी की टीम को मामले में कई अन्य संदिग्धों के नाम सौंपे हैं. उन्होंने इस मामले में करीब सात अन्य के नाम दिए हैं, जिनकी निष्पक्ष जांच होने पर उनकी संलिप्तता मिल सकती है. प्रदीप का कहना है कि वह अपनी बहन को न्याय दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. दो दिन बाद वह हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से भी मिलेंगे और मामले में निष्पक्ष जांच करवाए जाने की मांग करेंगे. हालांकि उन्हें सीआईए-2 की टीम ने सभी संदिग्धों को जांच में शामिल कर मामले की गहनता से जांच का आश्वासन दिया है.

कार की तलाश में जुटी सीआईए: जानकारी के अनुसार, मोनिका की हत्या के कार के अंदर ही गोली मारकर की गई थी. कार सुनील के किसी परिचित की है. कार की तलाश में सीआईए भिवानी की टीम लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है. पुलिस टीम वारदात में इस्तेमाल हथियार को सहारनपुर से बरामद कर चुकी है. वारदात में इस्तेमाल कार भी दोषियों को सजा दिलाने में मददगार बनेगी.
ये भी पढ़ें: प्यार का खूनी अंजाम: कनाडा से बुलाकर की प्रेमिका की हत्या, 9 महीने बाद मिली लाश

परिजनों ने मोनिका के शव के अवशेषों का किया अंतिम संस्कार

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में मोनिका हत्याकांड के मामले में भिवानी सीआईए-2 की तरफ से निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद मोनिका के परिजनों शव के अवशेषों का अंतिम संस्कार कर दिया. गन्नौर थाना पुलिस की मौजूदगी में मोनिका के शव के अवशेषों का अंतिम संस्कार पैतृक गांव रोहतक के बालंद गांव की बजाय गांव गुमड़ के श्मशान घाट में ही किया गया.

इससे पहले सोनीपत सिविल अस्पताल से मोनिका का अवशेष गांव गुमड़ में लाया गया. मोनिका की मां, भाई और अन्य परिजन गुमड़ में ही मौजूद थे. शाम को मोनिका के भाई मंजीत और मौसेरे भाई प्रदीप ने बहन के शव के अवशेषों की चिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान गन्नौर थाना से पुलिस बल भी मौजूद रहा, क्योंकि मोनिका की मौसी के परिवार ने सुरक्षा कड़ी रखने की मांग की थी. इस मामले में मोनिका के परिजनों ने भिवानी की सीआईए-2 टीम को कुछ अन्य लोगों के भी इस मामले में संलिप्त होने का शक जताते हुए उनके नाम भी सौंपे हैं. वहीं, सीआईए टीम ने सभी को जांच में शामिल कर उनसे पूछताछ करने और संलिप्तता मिलने पर उन्हें गिरफ्तार करने का भी आश्वासन दिया.

इसलिए मोनिका के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया था मना: मामले की जांच भिवानी सीआईए-2 की टीम को मिलने के बाद अपहरण व हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ था. पुलिस ने मामले में बुधवार, 5 अप्रैल को अवशेषों का पोस्टमार्टम कराया था. हालांकि परिजनों ने मोनिका का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था. मामले में मोनिका के परिजनों ने भिवानी सीआईए-2 की टीम से मुलाकात कर जांच का दायरा बढ़ाने की मांग की. जिस पर आश्वासन मिलने के बाद शुक्रवार शाम करीब चार बजे गांव गुमड़ में मोनिका के अवशेषों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: Monika Murder Case: परिजनों का खुलासा- शादीशुदा था आरोपी सुनील, मोनिका से बंधवाई थी राखी... सात फेरे लेकर उतारा मौत के घाट

गृह मंत्री अनिल विज से भी मिलेंगे परिजन: युवती के मौसेरे भाई प्रदीप का कहना है कि, उन्होंने सीआईए-2 भिवानी की टीम को मामले में कई अन्य संदिग्धों के नाम सौंपे हैं. उन्होंने इस मामले में करीब सात अन्य के नाम दिए हैं, जिनकी निष्पक्ष जांच होने पर उनकी संलिप्तता मिल सकती है. प्रदीप का कहना है कि वह अपनी बहन को न्याय दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं. दो दिन बाद वह हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से भी मिलेंगे और मामले में निष्पक्ष जांच करवाए जाने की मांग करेंगे. हालांकि उन्हें सीआईए-2 की टीम ने सभी संदिग्धों को जांच में शामिल कर मामले की गहनता से जांच का आश्वासन दिया है.

कार की तलाश में जुटी सीआईए: जानकारी के अनुसार, मोनिका की हत्या के कार के अंदर ही गोली मारकर की गई थी. कार सुनील के किसी परिचित की है. कार की तलाश में सीआईए भिवानी की टीम लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है. पुलिस टीम वारदात में इस्तेमाल हथियार को सहारनपुर से बरामद कर चुकी है. वारदात में इस्तेमाल कार भी दोषियों को सजा दिलाने में मददगार बनेगी.
ये भी पढ़ें: प्यार का खूनी अंजाम: कनाडा से बुलाकर की प्रेमिका की हत्या, 9 महीने बाद मिली लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.