ETV Bharat / bharat

JJP की राजस्थान में एंट्री, BJP की कमजोर पकड़ वाली सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशी ठोकेंगे ताल, अजय चौटाला ने कही ये बड़ी बात - महंगाई राहत कैंप

हरियाणा की जननायक जनता पार्टी अब राजस्थान में भी अपनी जमीन मजबूत करने में जुट गई है. शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 20 सीटों पर भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव (Haryana Jannayak Janta Party entry in Rajasthan) लड़ेगी.

Haryana Jannayak Janta Party entry in Rajasthan
Haryana Jannayak Janta Party entry in Rajasthan
author img

By

Published : May 26, 2023, 4:25 PM IST

जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला

जयपुर. राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन चुनाव से पहले अब राज्य की सियासी संग्राम में हरियाणा में भाजपा की सहयोगी पार्टी JJP की एंट्री होने जा रही है. जिसकी शुक्रवार को औपचारिक घोषणा भी कर दी गई. जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन में राजस्थान की 20 सीटों पर प्रत्याशी उतरेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के लिहाज से कमजोर 20 सीटों पर वो प्रत्याशी देंगे और इसको लेकर उनकी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात चल रही है. चौटाला ने आगे आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को लेकर कहा कि उनका प्रदेश की सियासत में कोई प्रभाव नहीं है.

भाजपा की कमजोर सीटों पर लडेंगे चुनाव - चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी हमेशा से ही भाजपा की समर्थक पार्टी रही है. हरियाणा में हम भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में भी हम भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. चौटाला ने दावा किया कि प्रदेश की 20 सीटें ऐसी हैं, जहां पर जननायक जनता पार्टी चुनाव लड़ती है तो उसे जीत हासिल मिलेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के लिहाज से कमजोर सीटों पर वो गठबंधन में प्रत्याशी देंगे. इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से उनकी बातचीत जारी है. साथ ही चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि जेजेपी किन-किन सीटों पर भाजपा के साथ गठबंधन कर रही है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Politics : आसान नहीं वसुंधरा राजे के समर्थकों की घर वापसी, जानें कहां और किसने फंसाया पेंच

इन सीटों पर भाजपा की स्थिति कमजोर - अजय चौटाला ने कहा कि हमने उन सीटों को चिन्हित कर लिया है, जहां भाजपा पिछले चुनाव में कमजोर स्थिति में थी. मौजूदा समय में भी उनकी स्थिति वहां कुछ खास बेहतर नहीं हुई है. ऐसे में उनकी पार्टी भाजपा गठबंधन में प्रत्याशी देकर उन सीटों को जीतने की कोशिश करेगी. उन्होंने बताया कि फतेहपुर, सूरतगढ़, कोटपूतली, नोहर, भादरा, लूणकरणसर सहित करीब 20 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा की पकड़ कमजोर हैं. लेकिन अगर इन सीटों पर भाजपा जेजेपी गठबंधन चुनाव लड़ती है तो निश्चित तौर पर इन सीटों को जीता जा सकता है.

कौन हैं हनुमान बेनीवाल - जननायक जनता पार्टी की राजस्थान में एंट्री को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है कि भाजपा आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को घेरने के लिए जेजेपी के साथ गठबंधन करने की तैयारी में है. हालांकि, जब चौटाला से पूछा गया कि क्या जननायक जनता पार्टी हनुमान बेनीवाल का काउंटर कर पाएगी तो उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल कौन है ? क्या है वो? पहले तो गलती से चुनाव जीत गए, आज वो कोई चुनाव जीतने की स्थिति में है क्या?

इनकी हुई नियुक्ति - विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जननायक जनता पार्टी ने राजस्थान में अपनी कार्यकारिणी का भी विस्तार कर दिया है. इसको लेकर पृथ्वी मिल को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, भाजपा नेता सुभाष महरिया के भतीजे प्रतिक्रिया को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है. चौटाला ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से साढ़े 4 साल से प्रदेश की गहलोत सरकार ने आम जनता को कुशासन दिया है, उसके खिलाफ आने वाले दिनों में पार्टी की ओर से अलग-अलग गतिविधियों के जरिए कांग्रेस को घेरा जाएगा. आगे कांग्रेस के महंगाई राहत कैंप को उन्होंने जनता के साथ धोखा करार दिया.

जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला

जयपुर. राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन चुनाव से पहले अब राज्य की सियासी संग्राम में हरियाणा में भाजपा की सहयोगी पार्टी JJP की एंट्री होने जा रही है. जिसकी शुक्रवार को औपचारिक घोषणा भी कर दी गई. जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन में राजस्थान की 20 सीटों पर प्रत्याशी उतरेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के लिहाज से कमजोर 20 सीटों पर वो प्रत्याशी देंगे और इसको लेकर उनकी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात चल रही है. चौटाला ने आगे आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को लेकर कहा कि उनका प्रदेश की सियासत में कोई प्रभाव नहीं है.

भाजपा की कमजोर सीटों पर लडेंगे चुनाव - चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी हमेशा से ही भाजपा की समर्थक पार्टी रही है. हरियाणा में हम भाजपा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में भी हम भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. चौटाला ने दावा किया कि प्रदेश की 20 सीटें ऐसी हैं, जहां पर जननायक जनता पार्टी चुनाव लड़ती है तो उसे जीत हासिल मिलेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के लिहाज से कमजोर सीटों पर वो गठबंधन में प्रत्याशी देंगे. इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से उनकी बातचीत जारी है. साथ ही चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि जेजेपी किन-किन सीटों पर भाजपा के साथ गठबंधन कर रही है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Politics : आसान नहीं वसुंधरा राजे के समर्थकों की घर वापसी, जानें कहां और किसने फंसाया पेंच

इन सीटों पर भाजपा की स्थिति कमजोर - अजय चौटाला ने कहा कि हमने उन सीटों को चिन्हित कर लिया है, जहां भाजपा पिछले चुनाव में कमजोर स्थिति में थी. मौजूदा समय में भी उनकी स्थिति वहां कुछ खास बेहतर नहीं हुई है. ऐसे में उनकी पार्टी भाजपा गठबंधन में प्रत्याशी देकर उन सीटों को जीतने की कोशिश करेगी. उन्होंने बताया कि फतेहपुर, सूरतगढ़, कोटपूतली, नोहर, भादरा, लूणकरणसर सहित करीब 20 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा की पकड़ कमजोर हैं. लेकिन अगर इन सीटों पर भाजपा जेजेपी गठबंधन चुनाव लड़ती है तो निश्चित तौर पर इन सीटों को जीता जा सकता है.

कौन हैं हनुमान बेनीवाल - जननायक जनता पार्टी की राजस्थान में एंट्री को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है कि भाजपा आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को घेरने के लिए जेजेपी के साथ गठबंधन करने की तैयारी में है. हालांकि, जब चौटाला से पूछा गया कि क्या जननायक जनता पार्टी हनुमान बेनीवाल का काउंटर कर पाएगी तो उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल कौन है ? क्या है वो? पहले तो गलती से चुनाव जीत गए, आज वो कोई चुनाव जीतने की स्थिति में है क्या?

इनकी हुई नियुक्ति - विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जननायक जनता पार्टी ने राजस्थान में अपनी कार्यकारिणी का भी विस्तार कर दिया है. इसको लेकर पृथ्वी मिल को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, भाजपा नेता सुभाष महरिया के भतीजे प्रतिक्रिया को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है. चौटाला ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से साढ़े 4 साल से प्रदेश की गहलोत सरकार ने आम जनता को कुशासन दिया है, उसके खिलाफ आने वाले दिनों में पार्टी की ओर से अलग-अलग गतिविधियों के जरिए कांग्रेस को घेरा जाएगा. आगे कांग्रेस के महंगाई राहत कैंप को उन्होंने जनता के साथ धोखा करार दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.