ETV Bharat / bharat

अगर बजरंग दल गलत नीतियों पर चला, तो उसपर बैन भी लगाया जा सकता है- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष - हरियाणा विधानसभा चुनाव

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने कर्नाटक में हुई पार्टी जीत के बाद बीजेपी पर निशाना साधा. इसके साथ उन्होंने बजरंग दल के बैन के मुद्दे पर बड़ी बात कही.

haryana congress president udaybhan
haryana congress president udaybhan
author img

By

Published : May 14, 2023, 6:55 PM IST

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने बजरंग दल पर बड़ा बयान दिया.

पलवल: हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने बजरंग दल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संविधान के दायरे में हर चीज सही है, लेकिन उससे बाहर वो कोई ऐसी परिस्थिति पैदा करता हैं, तो बजरंग दल पर बैन भी लगाना पड़ सकता है. अगर बजरंग दल सामाजिक दायरे से बाहर जाकर लोगों में झगड़ा करने या लोगों को परेशान करने का काम करता है, तो ऐसे में कांग्रेस उसका पुरजोर विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलती है.

उदयभान ने कहा कि अगर गलत नीतियों पर बजरंग दल चला. तो उस पर बैन लगाने का भी निर्णय लिया जा सकता है. कर्नाटक में हुई कांग्रेस की बंपर जीत को जनता की जीत बताया है. उन्होंने बीजेपी पर भी जोरदार हमला बोला है. उदयभान ने कहा कि बीजेपी हमेशा से झूठ बोलती है और धर्म की राजनीति करती आई है. आज देश में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम पर है. महंगाई दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. देश की जनता बीजेपी से तंग आ चुकी है.

उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि जो जमीनी स्तर पर उनकी समस्याएं है उनका समाधान हो सके. उदयभान ने कहा कि देश में जो लोकतांत्रिक संस्थाएं संविधान को बचाने के लिए खड़ी हुई थी. आज वो ही संविधान खतरे में है. सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर आज प्रश्नचिन्ह लगे हुए हैं. इसलिए कर्नाटक की जनता ने कर्नाटक में कांग्रेस को शानदार जीत से नवाजा है. साथ ही झूठ और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली बीजेपी पार्टी को सबक भी सिखाया है.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में हार के बाद पीएम, गृहमंत्री को मणिपुर में शांति बहाली पर ध्यान देना चाहिए : कांग्रेस

उदयभान ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी 5 मुद्दों को लेकर मैदान में उतरी थी. अब उन सभी मुद्दों को जल्द ही पूरा करने का निर्णय लिया जाएगा. कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी की तरह झूठ की राजनीति नहीं करती है. वह जो भी वादे जनता से करती है, उन सभी को पूरा भी करती है.

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने बजरंग दल पर बड़ा बयान दिया.

पलवल: हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने बजरंग दल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संविधान के दायरे में हर चीज सही है, लेकिन उससे बाहर वो कोई ऐसी परिस्थिति पैदा करता हैं, तो बजरंग दल पर बैन भी लगाना पड़ सकता है. अगर बजरंग दल सामाजिक दायरे से बाहर जाकर लोगों में झगड़ा करने या लोगों को परेशान करने का काम करता है, तो ऐसे में कांग्रेस उसका पुरजोर विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी को साथ लेकर चलती है.

उदयभान ने कहा कि अगर गलत नीतियों पर बजरंग दल चला. तो उस पर बैन लगाने का भी निर्णय लिया जा सकता है. कर्नाटक में हुई कांग्रेस की बंपर जीत को जनता की जीत बताया है. उन्होंने बीजेपी पर भी जोरदार हमला बोला है. उदयभान ने कहा कि बीजेपी हमेशा से झूठ बोलती है और धर्म की राजनीति करती आई है. आज देश में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम पर है. महंगाई दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. देश की जनता बीजेपी से तंग आ चुकी है.

उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि जो जमीनी स्तर पर उनकी समस्याएं है उनका समाधान हो सके. उदयभान ने कहा कि देश में जो लोकतांत्रिक संस्थाएं संविधान को बचाने के लिए खड़ी हुई थी. आज वो ही संविधान खतरे में है. सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं पर आज प्रश्नचिन्ह लगे हुए हैं. इसलिए कर्नाटक की जनता ने कर्नाटक में कांग्रेस को शानदार जीत से नवाजा है. साथ ही झूठ और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली बीजेपी पार्टी को सबक भी सिखाया है.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में हार के बाद पीएम, गृहमंत्री को मणिपुर में शांति बहाली पर ध्यान देना चाहिए : कांग्रेस

उदयभान ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी 5 मुद्दों को लेकर मैदान में उतरी थी. अब उन सभी मुद्दों को जल्द ही पूरा करने का निर्णय लिया जाएगा. कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी की तरह झूठ की राजनीति नहीं करती है. वह जो भी वादे जनता से करती है, उन सभी को पूरा भी करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.