चंडीगढ़/ बेंगलुरु : कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है. कई राज्यों में अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिल रही है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण राज्य सरकारें इस भयावह स्थिति से निपटने में असहाय साबित हो रही हैं. अब राज्य सरकारें जनता से आर्थिक मदद की अपील कर रही हैं. वहीं, कई देशों ने कोरोना से लड़ने में भारत की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और मेडिकल उपकरण भेजे हैं.
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्य की जनता से दान की अपील की है. विज ने कहा, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हमें अतिरिक्त बेड की आवश्यकता है. मैं लोगों से हेल्थकेयर उपकरण दान करने का आग्रह करता हूं.
उन्होंने आगे कहा कि हमने 50 से अधिक बेड वाले अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र रखने के लिए अनिवार्य कर दिया है.
बीबीएमपी आयुक्त की मदद की अपील
वहीं, बृहत बेंगलुरु नगर निगम (बीबीएमपी) के आयुक्त गौरव गुप्ता ने कहा कि कोविड मरीजों की संख्या में वृद्धि से अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन समर्थन की मांग में बढ़ी है. लोगों से अनुरोध है कि वे कोविड केंद्रों में इस्तेमाल होने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और एनआईवी वेंटिलेटर जैसे हेल्थकेयर उपकरण खरीदने में मदद करें.