ETV Bharat / bharat

टीका को लेकर राहुल के ट्वीट पर बोले हर्षवर्धन, उनके सामने आर्यभट्ट व अरस्तु भी हो जाएं नतमस्तक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Congress leader Rahul Gandhi) ने भाजपा पर टीके को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. राहुल के इस पर बयान पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ((Harsh Vardhan) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के ज्ञान के सामने तो आर्यभट्ट व अरस्तु जैसे विद्वान भी नतमस्तक हो जाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस के युवराज' का 'भ्रम फैलाने का एजेंडा' अब नहीं चलेगा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

राहुल,  हर्षवर्धन
राहुल, हर्षवर्धन
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 7:41 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को कहा कि इस वक्त देश में कोरोना रोधी टीकों की कमी पर पर्दा डालने के लिए 'भाजपा के रोज के झूठ और खोखले नारों' की जरूरत नहीं है, बल्कि त्वरित और संपूर्ण रूप से टीकाकरण करना समय की मांग है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि 'कांग्रेस के युवराज' का 'भ्रम फैलाने का एजेंडा' अब नहीं चलेगा.

कांग्रेस नेता ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'देश को तुरंत व पूर्ण टीकाकरण चाहिए- मोदी सरकार की निष्क्रियता से हुई टीके की कमी को छुपाने के लिए भाजपा के रोज़ के झूठ और खोखले नारे नहीं!'

राहुल गांधी का ट्वीट.
राहुल गांधी का ट्वीट.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, 'प्रधानमंत्री की झूठी छवि बचाने के लिए केंद्र सरकार की लगातार कोशिशें वायरस को बढ़ावा दे रही हैं और जनता की जान ले रही हैं.'

उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसमें कथित तौर पर कहा गया है कि कई वैज्ञानिकों ने टीकों की दोनों खुराक के बीच अंतराल बढ़ाने के कदम का समर्थन किए जाने से इंकार किया है.

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, 'कोविशील्ड की डोज़ के बीच अंतराल बढ़ाने का फ़ैसला पारदर्शी व वैज्ञानिक सबूतों पर आधारित है, लेकिन अतुल्य प्रतिभा के धनी कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी जी के ज्ञान के सामने तो आर्यभट्ट व अरस्तु जैसे विद्वान भी नतमस्तक हो जाएं. वैक्सीन पर भ्रम फ़ैलाने का एजेंडा अब नहीं चलेगा.

हर्षवर्धन का ट्वीट.
हर्षवर्धन का ट्वीट.

राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न राज्यों में जान गंवाने वाले चिकित्सकों का आंकड़ा साझा किया और कहा कि वह इन शहीदों को सलाम करते हैं.

(पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को कहा कि इस वक्त देश में कोरोना रोधी टीकों की कमी पर पर्दा डालने के लिए 'भाजपा के रोज के झूठ और खोखले नारों' की जरूरत नहीं है, बल्कि त्वरित और संपूर्ण रूप से टीकाकरण करना समय की मांग है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि 'कांग्रेस के युवराज' का 'भ्रम फैलाने का एजेंडा' अब नहीं चलेगा.

कांग्रेस नेता ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'देश को तुरंत व पूर्ण टीकाकरण चाहिए- मोदी सरकार की निष्क्रियता से हुई टीके की कमी को छुपाने के लिए भाजपा के रोज़ के झूठ और खोखले नारे नहीं!'

राहुल गांधी का ट्वीट.
राहुल गांधी का ट्वीट.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, 'प्रधानमंत्री की झूठी छवि बचाने के लिए केंद्र सरकार की लगातार कोशिशें वायरस को बढ़ावा दे रही हैं और जनता की जान ले रही हैं.'

उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसमें कथित तौर पर कहा गया है कि कई वैज्ञानिकों ने टीकों की दोनों खुराक के बीच अंतराल बढ़ाने के कदम का समर्थन किए जाने से इंकार किया है.

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, 'कोविशील्ड की डोज़ के बीच अंतराल बढ़ाने का फ़ैसला पारदर्शी व वैज्ञानिक सबूतों पर आधारित है, लेकिन अतुल्य प्रतिभा के धनी कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी जी के ज्ञान के सामने तो आर्यभट्ट व अरस्तु जैसे विद्वान भी नतमस्तक हो जाएं. वैक्सीन पर भ्रम फ़ैलाने का एजेंडा अब नहीं चलेगा.

हर्षवर्धन का ट्वीट.
हर्षवर्धन का ट्वीट.

राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न राज्यों में जान गंवाने वाले चिकित्सकों का आंकड़ा साझा किया और कहा कि वह इन शहीदों को सलाम करते हैं.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.