भावनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' के जरिए हर घर में तिरंगा झंडा फहराने की बात कही है. गुजरात में 1 करोड़ घरों और दफ्तरों में तिरंगा फहराया जाएगा. स्कूलों में भी बच्चों में इसे लेकर काफी उत्साह है. बच्चे गालों पर तिरंगा बनवा रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने लोगों से घर-घर पर तिरंगा झंडा फहराने का आह्वान किया है. इसी के तहत झावेरचंद मेघानी प्राइमरी स्कूल में कक्षा में 8 तक बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया. हर घर तिरंगा की थीम पर 'हर गाल पर त्रिरंगा' कार्यक्रम मुख्य आकर्षण बना. बच्चों ने शान से गाल पर तिरंगा बनवाया.
छात्र जो देश के भावी नागरिक हैं, गर्व और गरिमा के साथ इसे मनाने के लिए उत्साहित हैं. कुल मिलाकर देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अनमोल अवसर पर पूरा देश देशभक्ति से सराबोर होने जा रहा है.
पढ़ें- आजादी का अमृत महोत्सव : नेता बांट रहे तिरंगा, बता रहे डिज़ाइन करने वाले पिंगली वेंकय्या की कहानी