ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपराधियो के हौंसले बुलंद है और यहां राह चलते लोगों के बीच मारपीट करने की घटनाएं आम हो गई है. आज फिर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिनमें कुछ बदमाश मिलकर दो युवको को जमीन में लिटाकर निर्ममतापूर्वक पिटाई कर रहे हैं. हालांकि घटना दस दिन पुरानी है, लेकिन तब पुलिस ने ध्यान नहीं दिया था. अब वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.
रहम की भीख मांगता रहा पीड़ितः बदमाश इस कदर पिटाई कर रहे हैं कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ग्वालियर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में चार-पांच बदमाश मिलकर मोटे-मोटे डंडों से एक युवक को घेरकर निर्ममतापूर्वक पीट रहे हैं. वह रो-रोकर रहम की भीख मांग रहा है. बावजूद इसके वह रुक नहीं रहे हैं और लगातार डंडे बरसाते जा रहे हैं. इनका एक साथी उस युवक को मफलर गले में फंसाकर भेंड़-बकरी की तरह बांधे हुए है. जबकि उसके बाकी साथी डंडों की बरसात कर रहे हैं. बीच में बीच वह साथी यह भी कहता जा रहा है कि सिर बचाके मारो. बताया गया कि युवक के परिजन उसको लेकर अस्पताल पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी थी. लेकिन तब पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. इसके बाद उसने कोई ध्यान नहीं दिया. आज जब वीडियो वायरल होकर पुलिस के अफसरों तक पहुंचा तो उन्होंने मातहतों को फटकारा.
चार लोगों पर हत्या के प्रयास का केस दर्जः एडिशनल एसपी मोती उर्रहमान ने बताया कि यह घटना झांसीरोड थाना क्षेत्र में पांच जनवरी को घटित हुई थी और इसमें चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. आरोपियों की पहचान हो गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. इस वायरल वीडियो के आधार पर कुछ और आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है.