ETV Bharat / bharat

लाल किला दंगा मामले में वांटेड हुआ गिरफ्तार, एक लाख का था इनामी - red fort violence case

दिल्ली लाल किला हिंसा मामले में पांच महीने से फरार चल रहे गुरजोत सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. लाल किला पर हुई हिंसा एवं निशान साहब का झंडा फहराने के मामले में पुलिस को उसकी तलाशी थी. उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

लालकिला हिंसा
लालकिला हिंसा
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 11:05 AM IST

नई दिल्ली : लालकिला हिंसा के मामले में एक लाख के इनामी गुरजोत सिंह को स्पेशल सेल ने पंजाब से गिरफ्तार किया है. बता दें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लाल किला हिंसा मामले में निशान साहब का झंडा फहराने के आरोप में गुरजोत सिंह को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी संजीव यादव के अनुसार 26 जनवरी को हुई लाल किला की हिंसा के मामले में फरार चल रहे बदमाशों की तलाश दिल्ली पुलिस की विभिन्न टीमें कर रही थी. इस दौरान स्पेशल सेल की नॉर्दर्न रेंज को सूचना मिली कि गुरजोत सिंह अपने किसी साथी से मिलने के लिए आएगा. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने अमृतसर से उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम उसे दिल्ली ले कर आ गई है जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दीप सिद्धू, जुगरात सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को 1 लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की थी.

क्या था मामला

एक तरफ देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित राजपथ पर गणतंत्र के जश्न का मुख्य समारोह चल रहा था, तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सीमाओं से किसान गणतंत्र परेड निकला था. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात के बीच किसान गणतंत्र परेड निकालने के लिए रूट पहले ही तय कर दिए थे. मगर, किसान परेड अचानक बेकाबू हो गई और ट्रैक्टरों पर सवार लोग लालकिला पहुंच गए और वहां हुड़दंग मचाने लगे.तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले किसानों की रहनुमाई करने वाले किसान संगठनों के निर्देशन में पूर्व निर्धारित रूटों पर किसान गणतंत्र परेड निकलना तय हुआ था. मगर, किसानों की ट्रैक्टर रैली लाल किला पहुंच गई, जहां पुलिस को उनको काबू करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी.

लालकिला पर उपद्रवी भीड़ ने काफी हुड़दंग मचाया. वे लाल किले के भीतर भी घुस गए. देश की धरोहर लाल किले की प्राचीर पर हुड़दंगई पर उतरे लोगों ने पीले रंग का झंडा फहराया.किसान प्रदर्शन में शामिल लोगों ने दिल्ली के आईटीओ पर भी हंगामा किया जहां उनको काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों के साथ हिंसक झड़प में पुलिस के कई जवान जख्मी हो गए. किसान आंदोलन की अगुवाई करने वाले किसान संगठनों का समूह संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा की निंदा की है. उधर, हिंसा की इस वारदात के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर आपात बैठक बुलाकर राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के निर्देश दिए थे.

पढ़ें :Red fort violence: दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर तीस हजारी कोर्ट में टली सुनवाई

इनामी लक्खा सिंह सिधाना
बता दें कि लक्खा सिंह सिधाना गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा का मुख्य आरोपी है. पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है. इससे पहले कुंडली बॉर्डर से खुला एलान किया गया था कि किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए लक्खा की मदद ली जाएगी. एक वीडियो में लक्खा कह रहा था कि कृषि कानूनों के विरोध में अकेला किसान नहीं, बल्कि हर वर्ग के लोग आंदोलन में शामिल हैं. तीनों कृषि कानून किसानों के लिए खतरनाक हैं, साथ में हर छोटे-बडे़ व्यापारी पर भी बुरा असर पड़ेगा.

नई दिल्ली : लालकिला हिंसा के मामले में एक लाख के इनामी गुरजोत सिंह को स्पेशल सेल ने पंजाब से गिरफ्तार किया है. बता दें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लाल किला हिंसा मामले में निशान साहब का झंडा फहराने के आरोप में गुरजोत सिंह को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी संजीव यादव के अनुसार 26 जनवरी को हुई लाल किला की हिंसा के मामले में फरार चल रहे बदमाशों की तलाश दिल्ली पुलिस की विभिन्न टीमें कर रही थी. इस दौरान स्पेशल सेल की नॉर्दर्न रेंज को सूचना मिली कि गुरजोत सिंह अपने किसी साथी से मिलने के लिए आएगा. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने अमृतसर से उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम उसे दिल्ली ले कर आ गई है जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दीप सिद्धू, जुगरात सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को 1 लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की थी.

क्या था मामला

एक तरफ देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित राजपथ पर गणतंत्र के जश्न का मुख्य समारोह चल रहा था, तो दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सीमाओं से किसान गणतंत्र परेड निकला था. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात के बीच किसान गणतंत्र परेड निकालने के लिए रूट पहले ही तय कर दिए थे. मगर, किसान परेड अचानक बेकाबू हो गई और ट्रैक्टरों पर सवार लोग लालकिला पहुंच गए और वहां हुड़दंग मचाने लगे.तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले किसानों की रहनुमाई करने वाले किसान संगठनों के निर्देशन में पूर्व निर्धारित रूटों पर किसान गणतंत्र परेड निकलना तय हुआ था. मगर, किसानों की ट्रैक्टर रैली लाल किला पहुंच गई, जहां पुलिस को उनको काबू करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी.

लालकिला पर उपद्रवी भीड़ ने काफी हुड़दंग मचाया. वे लाल किले के भीतर भी घुस गए. देश की धरोहर लाल किले की प्राचीर पर हुड़दंगई पर उतरे लोगों ने पीले रंग का झंडा फहराया.किसान प्रदर्शन में शामिल लोगों ने दिल्ली के आईटीओ पर भी हंगामा किया जहां उनको काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों के साथ हिंसक झड़प में पुलिस के कई जवान जख्मी हो गए. किसान आंदोलन की अगुवाई करने वाले किसान संगठनों का समूह संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा की निंदा की है. उधर, हिंसा की इस वारदात के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर आपात बैठक बुलाकर राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के निर्देश दिए थे.

पढ़ें :Red fort violence: दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर तीस हजारी कोर्ट में टली सुनवाई

इनामी लक्खा सिंह सिधाना
बता दें कि लक्खा सिंह सिधाना गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा का मुख्य आरोपी है. पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है. इससे पहले कुंडली बॉर्डर से खुला एलान किया गया था कि किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए लक्खा की मदद ली जाएगी. एक वीडियो में लक्खा कह रहा था कि कृषि कानूनों के विरोध में अकेला किसान नहीं, बल्कि हर वर्ग के लोग आंदोलन में शामिल हैं. तीनों कृषि कानून किसानों के लिए खतरनाक हैं, साथ में हर छोटे-बडे़ व्यापारी पर भी बुरा असर पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.