ETV Bharat / bharat

गुर्जर आरक्षण : सरकार और कर्नल बैंसला में नहीं बनी सहमति - gurjar-reservation

भरतपुर के पीलूपुरा में बुधवार को आईएएस नीरज के. पवन और कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बीच हुई दूसरे दौर की वार्ता में भी कोई सहमति नहीं बन पाई. इसके बाद नीरज के. पवन जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं.

gurjar reservation
गुर्जर आरक्षण
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 10:38 PM IST

भरतपुर : आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर के पीलूपुरा में गुर्जर समाज के लोग पिछले चार दिनों से रेलवे ट्रैक जाम कर धरने पर बैठे हैं. बुधवार को दूसरे दौर की वार्ता के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से आईएएस नीरज के. पवन पीलूपुरा पहुंचे और कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के साथ वार्ता की, लेकिन दूसरे दौर की वार्ता में भी सहमति नहीं बन पाई.

दूसरे दौर की वार्ता में मृतकों के परिजनों को नौकरी देने सहित कई अन्य मुद्दों पर सहमति बनी, लेकिन बैकलॉग वाले मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई. इसके बाद नीरज के. पवन जयपुर के लिए रवाना हो गए. बता दें कि इससे पहले आज ही नीरज के. पवन ने हिंडौन में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात की थी. यह वार्ता करीब 20 मिनट तक चली थी.

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का बयान

पढ़ें- बैंसला की सरकार को दो टूक, कहा- मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन, अब नहीं देंगे अतिरिक्त समय

पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर मीडिया से बातचीत करते हुए कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि यह हमारा पुराना आंदोलन है. हमारी मांगें अगर पूरी हो जाती हैं तो हम यहां नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि अब सरकार समय मांगेगी तो इसकी कोई गुंजाइश नहीं है. बैकलॉग को लेकर कहा कि इसको लेकर हम सरकार से बात करने को तैयार हैं, लेकिन सरकार को अब अतिरिक्त समय नहीं देंगे.

भरतपुर : आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर के पीलूपुरा में गुर्जर समाज के लोग पिछले चार दिनों से रेलवे ट्रैक जाम कर धरने पर बैठे हैं. बुधवार को दूसरे दौर की वार्ता के लिए राजस्थान सरकार की तरफ से आईएएस नीरज के. पवन पीलूपुरा पहुंचे और कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के साथ वार्ता की, लेकिन दूसरे दौर की वार्ता में भी सहमति नहीं बन पाई.

दूसरे दौर की वार्ता में मृतकों के परिजनों को नौकरी देने सहित कई अन्य मुद्दों पर सहमति बनी, लेकिन बैकलॉग वाले मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई. इसके बाद नीरज के. पवन जयपुर के लिए रवाना हो गए. बता दें कि इससे पहले आज ही नीरज के. पवन ने हिंडौन में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मुलाकात की थी. यह वार्ता करीब 20 मिनट तक चली थी.

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का बयान

पढ़ें- बैंसला की सरकार को दो टूक, कहा- मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन, अब नहीं देंगे अतिरिक्त समय

पीलूपुरा रेलवे ट्रैक पर मीडिया से बातचीत करते हुए कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि यह हमारा पुराना आंदोलन है. हमारी मांगें अगर पूरी हो जाती हैं तो हम यहां नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि अब सरकार समय मांगेगी तो इसकी कोई गुंजाइश नहीं है. बैकलॉग को लेकर कहा कि इसको लेकर हम सरकार से बात करने को तैयार हैं, लेकिन सरकार को अब अतिरिक्त समय नहीं देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.