राजकोट: चोर आमतौर पर सोना-चांदी, सामान या नगदी लूटते हैं, लेकिन गुजरात के राजकोट में लूट का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां लुटेरों ने बाल लूट लिए. जानकारी के अनुसार चुराए गए बालों की कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बालों की मात्रा करीब 40 किलोग्राम है. पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार राजकोट के ग्रामीण क्षेत्र पिपलिया से दो बोरी बाल लूट लिए गए.
पुलिस की पूछताछ में अब इतनी बड़ी मात्रा में बालों के इस्तेमाल की बात सामने आएगी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह बाबूसिंह वंजारा राजकोट के राया रोड इलाके से 40 किलो के दो बोरे बाल लेकर राजकोट से बाल खरीदकर मोटरसाइकिल से मोरबी जे रहे थे. इसी दौरान तीन व्यक्ति रिक्शे में और दो व्यक्ति बाइक पर आए और पुष्पेंद्र सिंह के 40 किलो बालों के दो अलग-अलग बोरे लूट लिए.
बालों को लूट कर आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस को जब इस मामले की जानकारी हुई तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और बाल लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने राजकोट के बाहरी इलाके पिपलिया गांव से गिरफ्तार किया था. साथ ही उसके पास से दो बोरी बाल बरामद किया है. राजकोट गांधीग्राम थाने के पीआई एम जी वसावा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में राजकोट गांधीग्राम पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: Gujarat News: गर्मी से राहत पाने के लिए सूरत में बनाई गई सुनहरी आइसक्रीम, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
इन आरोपियों में रोहित उर्फ पीयूष परेशभाई डाभी, लालजी नागिनभाई चौहान, रवि उर्फ बालक हेमंतभाई चावड़ा, राहुल उर्फ तालो राजूभाई चौहान और परसोतमभाई हदाभाई परमार कुल पांच आरोपी हैं. पीआई वसावा ने आगे कहा कि लूट की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों को कार्रवाई में लगाया गया था.