ETV Bharat / bharat

Gujarat News: ठगी के मामलों में पांच राज्यों में वांछित अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा - पांच राज्यों में वांछित अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा

गुजरात की जामनगर पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को साइबर क्राइम के लिए देश के 10 राज्यों की पुलिस ढूंढ रही थी. आरोपी ने लोगों से विदेशी मुद्रा में निवेश का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की.

Wanted criminal arrested in five states
पांच राज्यों में वांछित अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 4:13 PM IST

जामनगर: गुजरात के सूरत से जामनगर पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान आमिर सोहेल उर्फ ​​अरमान मेमन के तौर पर हुई है. अरमान को पकड़ने के लिए जामगनर पुलिस लंबे समय से योजना बना रही थी. जामनगर पुलिस पिछले एक साल से इस आरोपी की तलाश कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस सूरत पहुंची और फिर आरोपी को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि अपराधी देश के 10 से अधिक राज्यों में वॉन्टेड है.

जामनगर पुलिस ने बताया कि यह अपराधी शहर में रहने वाले पढ़े-लिखे युवाओं को फंसाता था और खुद को एक विदेशी मुद्रा कंपनी का कर्मचारी बताता था. वह इस कंपनी में युवाओं से निवेश कराता था और विदेशी मुद्रा में निवेश की बात कहता था. वह झांसा देता था कि इस निवेश से रोजाना 4 से 5 फीसदी का ऊंचा रिटर्न मिलता है. इस धोखाधड़ी के साथ उसने लोगों से करीब 9 लाख रुपये उनके खाते से ठग लिए.

इसके बाद पीड़ितों ने जामनगर साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी ने विदेशी मुद्रा में निवेश के लिए झांसा देकर खाता खुलवाया था. साइबर क्राइम पुलिस द्वारा डेढ़ साल की जांच के बाद कई अहम जानकारियां सामने आईं. इसके बाद पुलिस को टिप मिली कि घोटाले का मास्टरमाइंड सूरत में कहीं छिपा हुआ, जिस पर कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध पुलिस ने छापेमारी कर सूरत के रांदेर में जेनब अस्पताल के बगल में रहने वाले आमिर उर्फ ​​अरमान को गिरफ्तार किया.

जामनगर: गुजरात के सूरत से जामनगर पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान आमिर सोहेल उर्फ ​​अरमान मेमन के तौर पर हुई है. अरमान को पकड़ने के लिए जामगनर पुलिस लंबे समय से योजना बना रही थी. जामनगर पुलिस पिछले एक साल से इस आरोपी की तलाश कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस सूरत पहुंची और फिर आरोपी को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि अपराधी देश के 10 से अधिक राज्यों में वॉन्टेड है.

जामनगर पुलिस ने बताया कि यह अपराधी शहर में रहने वाले पढ़े-लिखे युवाओं को फंसाता था और खुद को एक विदेशी मुद्रा कंपनी का कर्मचारी बताता था. वह इस कंपनी में युवाओं से निवेश कराता था और विदेशी मुद्रा में निवेश की बात कहता था. वह झांसा देता था कि इस निवेश से रोजाना 4 से 5 फीसदी का ऊंचा रिटर्न मिलता है. इस धोखाधड़ी के साथ उसने लोगों से करीब 9 लाख रुपये उनके खाते से ठग लिए.

इसके बाद पीड़ितों ने जामनगर साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी ने विदेशी मुद्रा में निवेश के लिए झांसा देकर खाता खुलवाया था. साइबर क्राइम पुलिस द्वारा डेढ़ साल की जांच के बाद कई अहम जानकारियां सामने आईं. इसके बाद पुलिस को टिप मिली कि घोटाले का मास्टरमाइंड सूरत में कहीं छिपा हुआ, जिस पर कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध पुलिस ने छापेमारी कर सूरत के रांदेर में जेनब अस्पताल के बगल में रहने वाले आमिर उर्फ ​​अरमान को गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.