ETV Bharat / bharat

Gujarat News: आर्थिक तंगी के चलते परिवार ने एक साथ की आत्महत्या, मां-बेटे की मौत, पिता गंभीर - परिवार ने सामूहिक आत्महत्या

गुजरात के वडोदरा में पूरे परिवार द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया. इस घटना में जहां मां और बेटे की मौत हो गई, वहीं पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

family committed suicide
परिवार ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 7:05 PM IST

वडोदरा: गुजरात में वडोदरा शहर के रावपुरा थाना क्षेत्र में एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या को अंजाम दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि इस आत्महत्या के लिए परिवार की आर्थिक तंगी जिम्मेदार है. शहर में बीते एक महीने में सामूहिक आत्महत्या का यह दूसरा मामला सामने आया है. ताजा मामले में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करने वाले एक अधेड़ व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे समेत आत्महत्या कर ली.

यह सामूहिक आत्महत्या है या पति ने पत्नी और बेटे की हत्या कर खुद आत्महत्या की है, पुलिस इसे लेकर भी जांच कर रही है. अभी तक जो जानकारी मिली है उससे पता चला है कि 2 की मौत हो गई है. रावपुरा पुलिस स्टेशन के एएसआई, रमेशभाई कामोल ने बताया कि रावपुरा पुलिस ने शवों को जब्त कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए एसएसजी अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं पिता को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुकेश पांचाल कछिया पोल में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे. वह एक निजी सुरक्षा कंपनी के अंतर्गत सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहे थे. मंगलवार को सुबह साढ़े छह बजे पड़ोसी को इस घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने मदद के लिए अन्य पड़ोसियों को बुलाया. पड़ोसियों ने देखा कि मुकेश पांचाल लहूलुहान पड़े हुए थे. पड़ोसियों ने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

इसके अलावा एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और जांच शूरू कर दी. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि यह परिवार पिछले पांच सालों से इस घर में रह रहा था. घटना के बारे में बताते हुए पड़ोसी नितिनभाई मिस्त्री ने कहा कि मैं सो रहा था और मेरे दोस्त ने मुझे जगाया कि ऐसी घटना हो गई है. बाद में ऊपर जाकर देखा तो युवक के गले में फंदा पड़ा हुआ था, जिसके बाद उसे नीचे उतारा गया.

वडोदरा: गुजरात में वडोदरा शहर के रावपुरा थाना क्षेत्र में एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या को अंजाम दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि इस आत्महत्या के लिए परिवार की आर्थिक तंगी जिम्मेदार है. शहर में बीते एक महीने में सामूहिक आत्महत्या का यह दूसरा मामला सामने आया है. ताजा मामले में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करने वाले एक अधेड़ व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे समेत आत्महत्या कर ली.

यह सामूहिक आत्महत्या है या पति ने पत्नी और बेटे की हत्या कर खुद आत्महत्या की है, पुलिस इसे लेकर भी जांच कर रही है. अभी तक जो जानकारी मिली है उससे पता चला है कि 2 की मौत हो गई है. रावपुरा पुलिस स्टेशन के एएसआई, रमेशभाई कामोल ने बताया कि रावपुरा पुलिस ने शवों को जब्त कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए एसएसजी अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं पिता को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुकेश पांचाल कछिया पोल में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे. वह एक निजी सुरक्षा कंपनी के अंतर्गत सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहे थे. मंगलवार को सुबह साढ़े छह बजे पड़ोसी को इस घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने मदद के लिए अन्य पड़ोसियों को बुलाया. पड़ोसियों ने देखा कि मुकेश पांचाल लहूलुहान पड़े हुए थे. पड़ोसियों ने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

इसके अलावा एफएसएल की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और जांच शूरू कर दी. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि यह परिवार पिछले पांच सालों से इस घर में रह रहा था. घटना के बारे में बताते हुए पड़ोसी नितिनभाई मिस्त्री ने कहा कि मैं सो रहा था और मेरे दोस्त ने मुझे जगाया कि ऐसी घटना हो गई है. बाद में ऊपर जाकर देखा तो युवक के गले में फंदा पड़ा हुआ था, जिसके बाद उसे नीचे उतारा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.