ETV Bharat / bharat

Gujarat Election Result: जामनगर नॉर्थ सीट पर रिवाबा जडेजा ने मारी बाजी - जामनगर उत्तर सीट रीवाबा जडेजा विजयी

जामनगर उत्तर सीट पर भाजपा की उम्मीदवारी रिवाबा जडेजा विजय रहीं. बता दें, रिवाबा भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की पत्नी हैं, और बीजेपी उम्मीदवार बनने के बाद से ही वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.

gujarat-elections-2022-jamnagar-north-seat-rivaba-jadeja
Gujarat Elections: जामनगर नॉर्थ सीट रिवाबा जडेजा ने मारी बाजी
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 2:51 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 3:52 PM IST

गांधीनगर: जामनगर उत्तर की सीट गुजरात चुनाव में सबसे अधिक चर्चा में रही. यहाँ से रिवाबा जडेजा भाजपा की उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की है. 27 साल बाद भाजपा ने जामनगर उत्तर से किसी महिला उम्मीदवार को मौका मिला है. जामनगर उत्तर में रिवाबा का मुकाबला अपनी ननद से था. रविंद्र जडेजा के पिता यानी रिवाबा के ससुर ने खुलकर कांग्रेस के पक्ष में समर्थन करते हुए वोट देने की अपील की थी. हालाँकि, ससुर और ननद पर रिवाबा भारी पड़ीं.

रिवाबा जडेजा
रिवाबा जडेजा

जामनगर नॉर्थ सीट (Jamnagar North seat) से रिवाबा जडेजा कई बार मतगणना के दौरान पिछड़ गयी थी. लेकिन जैसे-जैसे नतीजों की तस्वीर साफ होने लगी है, वह एक बार फिर से आगे निकल गई हैं. जामनगर नॉर्थ सीट का मुकाबला बेहद खास और दिलचस्प रहा क्योंकि यहां से भाभी बीजेपी उम्मीदवार हैं तो ननद कांग्रेस नेता हैं.

बता दें, इस सीट पर रिवाबा का मुकाबला कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा (Bipendra Singh Jadeja) से हुआ. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने करसन कर्मूर (Karsan Karmur) को उम्मीदवार बनाया. इस सीट की बात की जाए तो यहां बीजेपी और कांग्रेस बारी-बारी से जीत हासिल करते हैं. हालांकि, इस बार मुकाबले में आप भी शामिल रहा. इस सीट पर केवल क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की बहन ने ही नहीं बल्कि पिता ने भी कांग्रेस कैंडिडेट के लिए प्रचार किया था.

ये भी पढ़ें- Gujarat Assembly Result : भाजपा को 156 सीटों पर बढ़त, कांग्रेस 17 और AAP 5 सीटों पर आगे, 12 को होगा शपथ ग्रहण समारोह, पीएम मोदी और अमित शाह रहेंगे उपस्थित

गांधीनगर: जामनगर उत्तर की सीट गुजरात चुनाव में सबसे अधिक चर्चा में रही. यहाँ से रिवाबा जडेजा भाजपा की उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की है. 27 साल बाद भाजपा ने जामनगर उत्तर से किसी महिला उम्मीदवार को मौका मिला है. जामनगर उत्तर में रिवाबा का मुकाबला अपनी ननद से था. रविंद्र जडेजा के पिता यानी रिवाबा के ससुर ने खुलकर कांग्रेस के पक्ष में समर्थन करते हुए वोट देने की अपील की थी. हालाँकि, ससुर और ननद पर रिवाबा भारी पड़ीं.

रिवाबा जडेजा
रिवाबा जडेजा

जामनगर नॉर्थ सीट (Jamnagar North seat) से रिवाबा जडेजा कई बार मतगणना के दौरान पिछड़ गयी थी. लेकिन जैसे-जैसे नतीजों की तस्वीर साफ होने लगी है, वह एक बार फिर से आगे निकल गई हैं. जामनगर नॉर्थ सीट का मुकाबला बेहद खास और दिलचस्प रहा क्योंकि यहां से भाभी बीजेपी उम्मीदवार हैं तो ननद कांग्रेस नेता हैं.

बता दें, इस सीट पर रिवाबा का मुकाबला कांग्रेस के बिपेंद्र सिंह जडेजा (Bipendra Singh Jadeja) से हुआ. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने करसन कर्मूर (Karsan Karmur) को उम्मीदवार बनाया. इस सीट की बात की जाए तो यहां बीजेपी और कांग्रेस बारी-बारी से जीत हासिल करते हैं. हालांकि, इस बार मुकाबले में आप भी शामिल रहा. इस सीट पर केवल क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की बहन ने ही नहीं बल्कि पिता ने भी कांग्रेस कैंडिडेट के लिए प्रचार किया था.

ये भी पढ़ें- Gujarat Assembly Result : भाजपा को 156 सीटों पर बढ़त, कांग्रेस 17 और AAP 5 सीटों पर आगे, 12 को होगा शपथ ग्रहण समारोह, पीएम मोदी और अमित शाह रहेंगे उपस्थित

Last Updated : Dec 8, 2022, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.