अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की रविवार को कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी.
64 वर्षीय रूपाणी के 15 फरवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. वडोदरा में स्थानीय निकाय चुनाव प्रचार के दौरान रूपाणी बेहोश हो गए थे, जिसके अगले दिन उनकी जांच की गई थी और रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
तब से मुख्यमंत्री का उपचार अहमदाबाद के यूएन मेहता हार्ट अस्पताल में चल रहा था. कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.