ETV Bharat / bharat

गुजरात ATS और DRI की टीम ने कोलकाता में एक कंटेनर से 198 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की

गुजरात एटीएस और डीआरआई की टीम ने कोलकाता बंदरगाह के पास एक कंटेनर से 198 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है. ड्रग को 12 गियर बॉक्स में छिपाकर रखा गया था.

Heroin worth Rs 200 crore seized
200 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 9:09 PM IST

गांधीनगर : गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की संयुक्त टीम ने पश्चिम बंगाल में कोलकाता बंदरगाह के पास एक कंटेनर से 197.82 करोड़ रुपये मूल्य की 39.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

  • Gujarat ATS & DRI Ahmedabad zonal unit seized 39.565 kg of heroin, worth Rs 197.825 cr, from Kolkata's Century Freight Station from a container that was lying there for 6-7 months. Out of 36 gearboxes, 12 had 72 packets of heroin hidden. DRI is further investigating the matter. pic.twitter.com/w4BPUbngZ0

    — ANI (@ANI) September 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस बारे में गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया (Director General of Police Ashish Bhatia) ने कहा कि प्रतिबंधित पदार्थ को 12 गियर बॉक्स के अंदर छिपा कर रखा गया था, जो दुबई के जेबेल अली बंदरगाह से शिपिंग कंटेनर में भेजे गए 7,220 किलोग्राम धातु स्क्रैप का हिस्सा था और यह फरवरी में कोलकाता बंदरगाह पहुंचा था. उन्होंने मीडिया से कहा, 'गुजरात एटीएस को मिली एक विशिष्ट सूचना के आधार पर, एटीएस और डीआरआई के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने कुछ दिन पहले कोलकाता बंदरगाह के पास एक कंटेनर फ्रेट स्टेशन पर छापा मारा था, जहां उनका ध्यान एक कंटेनर पर गया था, जो दुबई से वहां पहुंचा था.'

उन्होंने कहा कि धातु के स्क्रैप में पाए गए 36 गियर बॉक्स में से 12 पर सफेद स्याही के निशान थे, उन्होंने कहा कि इन गियर बॉक्स को खोलने पर सफेद पाउडर के 72 पैकेट पाए गए. डीजीपी ने बताया, फोरेंसिक विश्लेषण में पुष्टि हुई कि पैकेट में 39.5 किलोग्राम हेरोइन थी जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 197.82 करोड़ रुपये है. हालांकि जांच अब भी जारी है क्योंकि अधिकारियों ने शेष गियर बॉक्स को भी खोलने का फैसला किया है. प्राथमिक जांच से पता चला है कि कंटेनर को फिर से कोलकाता से किसी अन्य देश में भेजा जाना था.

ये भी पढ़ें - कश्मीर में पकड़ा गया पंजाब का दंपति, 40 करोड़ की हेरोइन बरामद

गांधीनगर : गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की संयुक्त टीम ने पश्चिम बंगाल में कोलकाता बंदरगाह के पास एक कंटेनर से 197.82 करोड़ रुपये मूल्य की 39.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

  • Gujarat ATS & DRI Ahmedabad zonal unit seized 39.565 kg of heroin, worth Rs 197.825 cr, from Kolkata's Century Freight Station from a container that was lying there for 6-7 months. Out of 36 gearboxes, 12 had 72 packets of heroin hidden. DRI is further investigating the matter. pic.twitter.com/w4BPUbngZ0

    — ANI (@ANI) September 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस बारे में गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया (Director General of Police Ashish Bhatia) ने कहा कि प्रतिबंधित पदार्थ को 12 गियर बॉक्स के अंदर छिपा कर रखा गया था, जो दुबई के जेबेल अली बंदरगाह से शिपिंग कंटेनर में भेजे गए 7,220 किलोग्राम धातु स्क्रैप का हिस्सा था और यह फरवरी में कोलकाता बंदरगाह पहुंचा था. उन्होंने मीडिया से कहा, 'गुजरात एटीएस को मिली एक विशिष्ट सूचना के आधार पर, एटीएस और डीआरआई के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने कुछ दिन पहले कोलकाता बंदरगाह के पास एक कंटेनर फ्रेट स्टेशन पर छापा मारा था, जहां उनका ध्यान एक कंटेनर पर गया था, जो दुबई से वहां पहुंचा था.'

उन्होंने कहा कि धातु के स्क्रैप में पाए गए 36 गियर बॉक्स में से 12 पर सफेद स्याही के निशान थे, उन्होंने कहा कि इन गियर बॉक्स को खोलने पर सफेद पाउडर के 72 पैकेट पाए गए. डीजीपी ने बताया, फोरेंसिक विश्लेषण में पुष्टि हुई कि पैकेट में 39.5 किलोग्राम हेरोइन थी जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 197.82 करोड़ रुपये है. हालांकि जांच अब भी जारी है क्योंकि अधिकारियों ने शेष गियर बॉक्स को भी खोलने का फैसला किया है. प्राथमिक जांच से पता चला है कि कंटेनर को फिर से कोलकाता से किसी अन्य देश में भेजा जाना था.

ये भी पढ़ें - कश्मीर में पकड़ा गया पंजाब का दंपति, 40 करोड़ की हेरोइन बरामद

Last Updated : Sep 9, 2022, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.