नडियाद: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन पत्र भरने के बाद अब प्रचार की जंग जारी है. उम्मीदवार अपने प्रचार में जुटे हुए हैं. इस समय बीजेपी प्रत्याशी पंकज देसाई (भाजपा) ने चुनाव प्रचार में डिजिटल रोबोट तकनीक का इस्तेमाल किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए खेड़ा जिले की नदियाद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पंकजभाई देसाई के चुनाव प्रचार में डिजिटल रोबोट तकनीक को अपनाया गया है.
इस डिजिटल रोबोट से बीजेपी के नडियाद विधानसभा प्रत्याशी का प्रचार किया जा रहा है और लोग भी इस रोबोट को देखकर हैरान हैं. नडियाद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पंकजभाई देसाई छठी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार वे चुनाव प्रचार के लिए विभिन्न आधुनिक तकनीकों को अपना रहे हैं. इसमें विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देने के साथ पैम्फलेट बांटे जा रहे हैं. इस बारे में पंकज पटेल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए वे रोबोट का प्रयोग अभियान में कर रहे हैं.
इस रोबोट को बीजेपी आईटी सेल मध्य जोन के अध्यक्ष द्वारा तैयार किया गया है. गौरतलब है कि डिजिटल हाईटेक युग में चुनाव प्रचार भी हाईटेक होता जा रहा है. पहले सोशल मीडिया और अब हाईटेक तकनीक से बना डिजिटल रोबोट और इसके जरिए प्रचार का यह नया प्रयोग नडियाद विधानसभा में शुरू हो गया है. जिससे नडियाद विधानसभा में यह रोबोटिक अभियान काफी लोकप्रिय हो रहा है.
पढ़ें: 'नो मनी फॉर टेरर' के लिए 'One mind-One Approach' का सिद्धांत अपनाना होगा : अमित शाह
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार डिजिटल इंडिया की बात कर रहे हैं और उनका सपना है कि भारत डिजिटल हो जाए और इसीलिए चाहे 2017 का विधानसभा चुनाव हो या 2019 का लोकसभा चुनाव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे हैं. प्रचार के लिए डिजिटल तकनीक का भी इस्तेमाल किया था. अब उसी तकनीक का इस्तेमाल गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए किया जा रहा है.