ETV Bharat / bharat

Gujarat Election : दानीलिम्डा में फिर नहीं खिला कमल, कांग्रेस के परमार जीते - दानीलिम्डा में फिर नहीं खिला कमल

गुजरात में एक ओर जहां भाजपा को रिकॉर्ड सीटें मिलीं, वहीं अहमदाबाद की दानीलिम्डा सीट पर उसे फिर हार का सामना करना पड़ा. यहां से कांग्रेस उम्मीदवार शैलेश मनुभाई परमार (Shailesh Manubhai Parmar wins) ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर पिछले एक दशक से कांग्रेस का कब्जा बना हुआ है.

danilimda seat all update
कांग्रेस के परमार जीते
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 6:52 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 5:44 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात चुनाव 2022 (Gujarat Election 2022) में अहमदाबाद शहर के अल्पसंख्यक और दलित बहुल दानीलिम्डा विधानसभा सीट (danilimda Assembly seat) पर कांग्रेस उम्मीदवार शैलेश मनुभाई परमार ने जीत दर्ज की है.

परमार जीते
परमार जीते

पिछले एक दशक से इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. 2012 में जब से यह सीट अस्तित्व में आई है, तब से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश परमार इस सीट से जीतते आ रहे हैं.

इस सीट का महत्व : दानीलिम्डा विधानसभा क्षेत्र अहमदाबाद जिले की 21 सीटों में से एक है. साल 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां कमल नहीं खिला था, इस बार भी भाजपा उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है.

कितनी वोटिंग : इस बार बीजेपी ने इस सीट (दानीलिम्डा विधानसभा सीट) से अपना नया उम्मीदवार उतारा था. जबकि कांग्रेस ने पुराने नेता पर दांव लगाया था. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) में इस सीट पर 58.62 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जबकि पिछले चुनाव में यहां 67.63 फीसदी वोटिंग हुई थी. इससे साफ है कि इस बार यहां 9.01 फीसदी कम वोटिंग हुई है.

सीट पर उम्मीदवार : इस सीट से बीजेपी ने नरेश व्यास, कांग्रेस ने शैलेश परमार और आम आदमी पार्टी ने दिनेश कपाड़िया को टिकट दिया था. हालांकि, इस सीट पर पिछले एक दशक से कांग्रेस का वर्चस्व कायम है.

जातिगत समीकरण : भाजपा ने 2017 में अहमदाबाद जिले की 21 में से 15 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि बाकी छह सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. दानीलिम्डा सीट पर लगभग 2,65,000 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें से लगभग 34 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदायों के हैं. जबकि दलित, अनुसूचित जाति समुदाय भी आबादी का 33 प्रतिशत है. अन्य पटेल और क्षत्रिय समुदायों के हैं. कांग्रेस के शैलेश परमार जो गुजरात विधानसभा में पार्टी के उपनेता भी हैं, 2012 से इस सीट पर 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट पाकर विजयी हुए थे.

पढ़ें : Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां

HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट

उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट

Gujarat Election Result : आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ कैबिनेट मंत्री मोरडिया

Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे दिखा पाएंगे कमाल

Gujarat Election Result : मजूरा से मैदान में हैं गुजरात के गृह मंत्री

Gujarat Election Result : गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा जीतेंगे या फिर चौंकाने वाला आएगा परिणाम

Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस के गढ़ अमरेली पर भाजपा की नजर

Gujarat Election Result : खंभालिया से इसुदान गढ़वी, कांग्रेस-भाजपा को मिली चुनौती

Gujarat Election Result : झगड़िया सीट पर बसावा परिवार का कितना असर

Gujarat Election Result : कांग्रेस के प्रफुल्ल तोगड़िया के खिलाफ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किशोर कनानी

Gujarat Election Result : राजकोट पश्चिम, पीएम मोदी की रह चुकी है यह सीट

Gujarat Election Result : घाटलोडिया सीट से खड़े हैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Gujarat Election Result : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल पर टिकीं सबकी नजरें

Gujarat Election Result : लिंबायत सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के

Gujarat Election Result : जयंती पटेल, गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार

अहमदाबाद : गुजरात चुनाव 2022 (Gujarat Election 2022) में अहमदाबाद शहर के अल्पसंख्यक और दलित बहुल दानीलिम्डा विधानसभा सीट (danilimda Assembly seat) पर कांग्रेस उम्मीदवार शैलेश मनुभाई परमार ने जीत दर्ज की है.

परमार जीते
परमार जीते

पिछले एक दशक से इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. 2012 में जब से यह सीट अस्तित्व में आई है, तब से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश परमार इस सीट से जीतते आ रहे हैं.

इस सीट का महत्व : दानीलिम्डा विधानसभा क्षेत्र अहमदाबाद जिले की 21 सीटों में से एक है. साल 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां कमल नहीं खिला था, इस बार भी भाजपा उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है.

कितनी वोटिंग : इस बार बीजेपी ने इस सीट (दानीलिम्डा विधानसभा सीट) से अपना नया उम्मीदवार उतारा था. जबकि कांग्रेस ने पुराने नेता पर दांव लगाया था. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) में इस सीट पर 58.62 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जबकि पिछले चुनाव में यहां 67.63 फीसदी वोटिंग हुई थी. इससे साफ है कि इस बार यहां 9.01 फीसदी कम वोटिंग हुई है.

सीट पर उम्मीदवार : इस सीट से बीजेपी ने नरेश व्यास, कांग्रेस ने शैलेश परमार और आम आदमी पार्टी ने दिनेश कपाड़िया को टिकट दिया था. हालांकि, इस सीट पर पिछले एक दशक से कांग्रेस का वर्चस्व कायम है.

जातिगत समीकरण : भाजपा ने 2017 में अहमदाबाद जिले की 21 में से 15 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि बाकी छह सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. दानीलिम्डा सीट पर लगभग 2,65,000 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें से लगभग 34 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदायों के हैं. जबकि दलित, अनुसूचित जाति समुदाय भी आबादी का 33 प्रतिशत है. अन्य पटेल और क्षत्रिय समुदायों के हैं. कांग्रेस के शैलेश परमार जो गुजरात विधानसभा में पार्टी के उपनेता भी हैं, 2012 से इस सीट पर 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट पाकर विजयी हुए थे.

पढ़ें : Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां

HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट

उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट

Gujarat Election Result : आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ कैबिनेट मंत्री मोरडिया

Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे दिखा पाएंगे कमाल

Gujarat Election Result : मजूरा से मैदान में हैं गुजरात के गृह मंत्री

Gujarat Election Result : गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा जीतेंगे या फिर चौंकाने वाला आएगा परिणाम

Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस के गढ़ अमरेली पर भाजपा की नजर

Gujarat Election Result : खंभालिया से इसुदान गढ़वी, कांग्रेस-भाजपा को मिली चुनौती

Gujarat Election Result : झगड़िया सीट पर बसावा परिवार का कितना असर

Gujarat Election Result : कांग्रेस के प्रफुल्ल तोगड़िया के खिलाफ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किशोर कनानी

Gujarat Election Result : राजकोट पश्चिम, पीएम मोदी की रह चुकी है यह सीट

Gujarat Election Result : घाटलोडिया सीट से खड़े हैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Gujarat Election Result : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल पर टिकीं सबकी नजरें

Gujarat Election Result : लिंबायत सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के

Gujarat Election Result : जयंती पटेल, गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार

Last Updated : Dec 8, 2022, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.