ETV Bharat / bharat

बालोद में हाथियों का दल एक्टिव - Balod Elephant news

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हाथियों का दल एक्टिव हो चुका (group of elephants active in Balod) है. कलेक्टर ने लोगों को आश्वासन दिया है कि कोई न कोई रास्ता जरूर निकाला जाएगा. फिलहाल हाथियों की हरकत पर नजर रखी जा रही है ताकि हाथियों को सही दिशा में भेजा जा सके.

Elephant team active in Balod
बालोद में हाथियों का दल
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 8:07 PM IST

बालोद: बालोद जिला मुख्यालय में शासकीय उद्यान रोपण के नजदीक गुरुवार सुबह सुबह हाथियों के दल को देखा गया (group of elephants active in Balod) है. हाथियों का दल मुख्य मार्ग तक पहुंच चुका है. यह जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है. वन विभाग ने आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है. बालोद जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के मुताबिक अब तक कोई जनहानि नहीं हुई है.

बालोद में हाथियों का दल

इन क्षेत्रों में अलर्ट: वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि ''तालगांव, आदमाबाद विश्राम गृह संयुक्त जिला कार्यालय, झलमला, सिवनी, देऊरतराई, सेमरकोना, अंधियाटोला, देवारभाट, गस्तीटोला, नर्रा, धरमपुरा, मुल्लेगुडा इलाके में हाथी की उपस्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.'' (Balod Elephant news)

हाथी की संख्या लगभग 23-24: बालोद जिला मुख्यालय के पास विचरण कर रहे हाथियों के दल में हाथियों की संख्या लगभग 23 24 बताई जा रही है. वन विभाग ने इसकी पुष्टि की है. वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि हाथियों के झुंड में एक दंतेल हाथी भी शामिल है, जो जून से अलग घूम रहा है. यही हाथी शहर के बेहद करीब है.

यह भी पढ़ें: बालोद में चंदा हाथी दल मचा रहा तबाही

आरएफ 66 बना गढ़: वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथियों का दल बालोद शहर के पास जंगल क्षेत्र आरएफ-66 में विचरण कर रहा है. यही क्षेत्र हाथियों का गढ़ बना हुआ है. पिछले 3 दिनों से हाथी, इसी क्षेत्र में घूम रहे हैं.

बांस की पत्तियों को बनाया अपना भोजन: बालोद कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि ''अबतक बालोद जिले में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. आज सुबह-सुबह की घटना है. हाथियों ने रोपनी से बांस की पत्तियों को अपना भोजन बनाया है. हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि हाथियों को सही दिशा में भेजा जा सके ताकि किसी तरह की जनहानि ना हो और हाथियों को भी किसी तरह का कोई नुकसान ना हो.''

बालोद: बालोद जिला मुख्यालय में शासकीय उद्यान रोपण के नजदीक गुरुवार सुबह सुबह हाथियों के दल को देखा गया (group of elephants active in Balod) है. हाथियों का दल मुख्य मार्ग तक पहुंच चुका है. यह जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है. वन विभाग ने आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है. बालोद जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के मुताबिक अब तक कोई जनहानि नहीं हुई है.

बालोद में हाथियों का दल

इन क्षेत्रों में अलर्ट: वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि ''तालगांव, आदमाबाद विश्राम गृह संयुक्त जिला कार्यालय, झलमला, सिवनी, देऊरतराई, सेमरकोना, अंधियाटोला, देवारभाट, गस्तीटोला, नर्रा, धरमपुरा, मुल्लेगुडा इलाके में हाथी की उपस्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.'' (Balod Elephant news)

हाथी की संख्या लगभग 23-24: बालोद जिला मुख्यालय के पास विचरण कर रहे हाथियों के दल में हाथियों की संख्या लगभग 23 24 बताई जा रही है. वन विभाग ने इसकी पुष्टि की है. वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि हाथियों के झुंड में एक दंतेल हाथी भी शामिल है, जो जून से अलग घूम रहा है. यही हाथी शहर के बेहद करीब है.

यह भी पढ़ें: बालोद में चंदा हाथी दल मचा रहा तबाही

आरएफ 66 बना गढ़: वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथियों का दल बालोद शहर के पास जंगल क्षेत्र आरएफ-66 में विचरण कर रहा है. यही क्षेत्र हाथियों का गढ़ बना हुआ है. पिछले 3 दिनों से हाथी, इसी क्षेत्र में घूम रहे हैं.

बांस की पत्तियों को बनाया अपना भोजन: बालोद कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि ''अबतक बालोद जिले में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. आज सुबह-सुबह की घटना है. हाथियों ने रोपनी से बांस की पत्तियों को अपना भोजन बनाया है. हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि हाथियों को सही दिशा में भेजा जा सके ताकि किसी तरह की जनहानि ना हो और हाथियों को भी किसी तरह का कोई नुकसान ना हो.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.