अंबाला : दुनिया 21वीं सदी में कदम रख चुकी है, लेकिन लोगों की सोच आज भी पुरानी कुरीतियों को ढो रही है. आज भी सामाजिक कुप्रथाएं जीवित हैं. जब लोग सामाजिक कुप्रथाओं को नाक का सवाल बना लेते हैं, तो समस्या बढ़ जाती है. ऐसा ही एक मामला अंबाला छावनी से सामने आया है. जहां एक शादी समारोह में मिलनी के दौरान वर के चाचा को छोटा कंबल मिलने पर विवाद इस कदर बढ़ गया कि शादी ही टूट गई.
शादी समारोह में बढ़े विवाद को खत्म करने के लिए पढ़ा-लिखा दूल्हा भी कुछ नहीं कर पाया और पेशे से एक डेंटल सर्जन दूल्हे को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा. बता दें कि अंबाला छावनी के एक पैलेस में पिंजौर से बारात आई थी. यहां बाराती लड़की वालों की तरफ से की जा रही खातिरदारी का लुत्फ उठा रहे थे.
इसी दौरान मिलनी के वक्त दूल्हे के चाचा को छोटा कंबल मिल गया. देखते ही देखते यह मामला तूल पकड़ता गया और दूल्हा मंडप से बिना दुल्हन के ही बारातियों के साथ वापस लौट गया.
ये भी पढ़ें रेल रोको अभियान : पटरियों पर बैठकर किसानों ने रोकी ट्रेनें, दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद
छोटे कंबल का मामला यहीं नहीं रुका. यह मामला पुलिस स्टेशन तक जा पहुंचा. दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पक्ष से शादी की तैयारियों को लेकर किए गए खर्चे की मांग की. दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पक्ष से 4.5 लाख रुपये की मांग की.
अंबाला छावनी के थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि शादी की तैयारियों में खर्च हुए 4.5 लाख रुपये को लेकर विवाद बढ़ रहा था. जिसे समझा बुझाकर शांत कर दिया गया है. इस तरह एक छोटी सी बात पर बिना शादी के ही बारात लौट गई.