श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के ब्राजलू इलाके में मंगलवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के 18 बटालियन के वाहन पर ग्रेनेड फेंका है.
उन्होंने यह भी बताया कि ग्रेनेड लक्ष्य से चूक गया और सड़क किनारे ही फट गया. उन्होंने आगे कहा कि हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है. वाहन के टायर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस बीच पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है.
यह भी पढ़ें- शोपियां, पुलवामा में सीआरपीएफ शिविरों पर ग्रेनेड हमला, दो जवान घायल