नई दिल्ली: सरकार के मई में नए संसद भवन (new Parliament building) का उद्घाटन करने की संभावना है, क्योंकि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने हाल ही में लगभग 14 करोड़ रुपये की फूलों और सजावट के लिए निविदा जारी की है. सीपीडब्ल्यूडी के सूत्रों ने ईटीवी भारत के संवाददाता को बताया कि नए संसद भवन के उद्घाटन की औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी.
अधिकारी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे.' मार्च में, मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों का औचक दौरा किया था और कार्य की प्रगति का जायजा लिया था.
अधिकारी ने बताया कि 'फूलों की व्यवस्था और सजावट के लिए सफल बोली लगाने वाले को तीन दिनों में व्यवस्था करनी होगी, जब सरकार नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए दिन तय करेगी.'
अधिकारी ने कहा कि नए संसद भवन का काम लगभग पूरा हो गया है और 'परियोजना के लिए चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की जा रही है.' अधिकारी के मुताबिक, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय में सचिव मनोज जोशी, सीपीडब्ल्यूडी के महानिदेशक शैलेंद्र शर्मा और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी व्यक्तिगत रूप से काम की प्रगति की निगरानी कर रहे हैं.
गौरतलब है कि नए संसद भवन में मोर थीम पर डिजाइन किए गए नए लोकसभा कक्ष में 888 सीटों की व्यवस्था होगी, जो मौजूदा की तुलना में 60% अधिक है. यह संसद की संयुक्त बैठक के दौरान 1,272 सांसदों को समायोजित करने के लिए भी पर्याप्त होगा. लोटस थीम पर डिजाइन किए गए नए राज्यसभा कक्ष में 384 सदस्य बैठ सकेंगे, जो वर्तमान की तुलना में लगभग 57% अधिक है.
पढ़ें- पीएम मोदी ने अचानक नए संसद भवन का किया निरीक्षण, मजदूरों से की बात