ETV Bharat / bharat

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : राजनाथ सिंह - यूक्रेन संकट पर राजनाथ सिंह

यूक्रेन पर रूस ने बड़ा हमला बोल रखा है. भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को शाम तक खारकीव छोड़ने की सलाह दी है. इस सबके बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी के चंदौली में कहा कि अब तक यूक्रेन से ढाई हजार से ज्यादा लोगों को वतन लाया गया है. फंसे सभी भारतीयों को सकुशल अपने देश लाया जाएगा.

Rajnath Singh
राजनाथ सिंह
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 7:25 PM IST

चंदौली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जो लोग भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं, उनको निकालने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने का लगातार प्रयास जारी है. एयरफोर्स के भी 2 प्लेन को लगा दिया गया है. यूक्रेन से लगातार लोगों को वापस लाया जा रहा है. यूक्रेन से अब तक ढाई हजार लोगों को भारत लाया जा चुका है. रूस के आसपास के जो कंट्री हैं, उन्हीं के रास्ते लोगों को निकाला जा रहा है.

राजनाथ सिंह ने चंदौली में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मुगलसराय विधानसभा के बबुरी इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही. छात्र की मौत के बाद उसका शव लाए जाने के सवाल पर भी राजनाथ सिंह ने कहा कि इसके लिए हमारा विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री मोदी लगे हुए है. यूक्रेन में जो स्थिति है आप सभी वाकिफ है, वहां एयर स्ट्रिप भी नहीं हो पा रही है. प्लेन लैंड न होने के चलते दिक्कत आ रही है. चंदौली के फंसे तीनों छात्रों की जल्द वापसी होगी.

सुनिए राजनाथ सिंह ने क्या कहा

इससे पहले चंदौली पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की, जिससे जनसभा में मौजूद कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए. इस दौरान राजनाथ सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी रमेश जायसवाल को जिताने के लिए जनता से अपील की. वहीं विपक्ष की सपा और कांग्रेस की सरकार पर हमलावर भी रहे. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में यूक्रेन से सभी को सकुशल लाए जाने की बात कही.

पढ़ेंः यूक्रेन में फंसे 60 प्रतिशत भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया : केंद्र ने केरल हाई कोर्ट में दी जानकारी

चंदौली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जो लोग भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं, उनको निकालने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने का लगातार प्रयास जारी है. एयरफोर्स के भी 2 प्लेन को लगा दिया गया है. यूक्रेन से लगातार लोगों को वापस लाया जा रहा है. यूक्रेन से अब तक ढाई हजार लोगों को भारत लाया जा चुका है. रूस के आसपास के जो कंट्री हैं, उन्हीं के रास्ते लोगों को निकाला जा रहा है.

राजनाथ सिंह ने चंदौली में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मुगलसराय विधानसभा के बबुरी इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही. छात्र की मौत के बाद उसका शव लाए जाने के सवाल पर भी राजनाथ सिंह ने कहा कि इसके लिए हमारा विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री मोदी लगे हुए है. यूक्रेन में जो स्थिति है आप सभी वाकिफ है, वहां एयर स्ट्रिप भी नहीं हो पा रही है. प्लेन लैंड न होने के चलते दिक्कत आ रही है. चंदौली के फंसे तीनों छात्रों की जल्द वापसी होगी.

सुनिए राजनाथ सिंह ने क्या कहा

इससे पहले चंदौली पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की, जिससे जनसभा में मौजूद कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए. इस दौरान राजनाथ सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी रमेश जायसवाल को जिताने के लिए जनता से अपील की. वहीं विपक्ष की सपा और कांग्रेस की सरकार पर हमलावर भी रहे. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में यूक्रेन से सभी को सकुशल लाए जाने की बात कही.

पढ़ेंः यूक्रेन में फंसे 60 प्रतिशत भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया : केंद्र ने केरल हाई कोर्ट में दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.