कोलकाता: इस समय देश के कई राज्यों में डेंगू पैर पसार रहा है. कमोबश यही हाल पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिल रहा है. पश्चिम बंगाल के दक्षिण क्षेत्र में भी डेंगू के काफी मरीज मिले हैं. जिसकी वजह से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने लोगों की मदद करने के लिए एक महीने का वेतन दान किया है. जानकारी के मुताबिक गवर्नर बोस ने अपना एक महीने का वेतन पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिया है. राज्य में डेंगू के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है.
बता दें, कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य की आर्थिक स्थिति और बढ़ते डेंगू के मामलों का आकलन करने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी यात्रा रद्द कर दी थी. दरअसल, पिछले एक सप्ताह में दक्षिण बंगाल के 17 जिलों में 2 हजार से अधिक लोग डेंगू से संक्रमित हुए हैं. वहीं, पूरे राज्य में संक्रमितों की संख्या 46 हजार के पार पहुंच गई है, ऐसे में गवर्नर सीवी आनंद बोस ने जनता के लिए ये कदम उठाया है.
पढें: Bangladesh dengue outbreak: बांग्लादेश में डेंगू का प्रकोप, मरने वालों की संख्या 1000 के पार
पश्चिम बंगाल से सटे बांग्लादेश में भी डेंगू बुखार का प्रकोप बढ़ गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल के आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि रिपोर्ट की गई मौतें पिछले पूरे वर्ष की तुलना में लगभग चार गुना ज्यादा है. बता दें, डेंगू बुखार से 2023 के पहले 9 महीने में कम से कम 1017 लोगों की मौत हो गई. वहीं, करीब 209,000 लोग संक्रमित पाए गए हैं. डेंगू बुखार साल 2000 में पहली बार फैली महामारी के बाद से बांग्लादेश में मच्छर जनित बीमारी का यह प्रकोप सबसे खराब है.