रांची: अगले दस दिनों में मात्र तीन दिन ही बैंकों में काम होंगे. इसलिए बैंकों के बहुत जरूरी काम हों तो उसे 25 मार्च यानी शुक्रवार को ही कर लें. क्योंकि 26 मार्च से 29 मार्च तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे. ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन (All India Bank Employees Association) के आह्वान पर बैंकों में 28 और 29 मार्च को हड़ताल और शनिवार, रविवार की वजह से लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे. 26 और 27 मार्च को क्रमशः महीने का चौथा शनिवार और रविवार है इसलिए बैंक बंद रहेंगे. अगले दो दिन सोमवार और मंगलवार को हड़ताल (Bank Workers Strike) की वजह से कामकाज प्रभावित रहेंगे.
तारीख | दिन | बंद रहेंगे या खुले |
26 मार्च | शविवार | बंद |
27 मार्च | रविवार | बंद |
28 मार्च | सोमवार | हड़ताल |
29 मार्च | मंगलवार | हड़ताल |
30 मार्च | बुधवार | खुले रहेंगे |
31 मार्च | बृहस्पतिवार | खुले रहेंगे |
01 अप्रैल | शुक्रवार | क्लोजिंग डे |
02 अप्रैल | शनिवार | खुले रहेंगे |
03 अप्रैल | रविवार | बंद |
04 अप्रैल | सोमवार | बंद (सरहुल) |
10 दिनों में मात्र तीन दिन ही बैकों में होंगे काम: 28 और 29 मार्च को हड़ताल के बाद 30 और 31 मार्च को बैंकों में काम होंगे लेकिन फिर एक अप्रैल को बैकों में पब्लिक डीलिंग नहीं होगी, क्योंकि उस दिन क्लोजिंग डे रहेगा. उसके बाद दो अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे उस दिन शनिवार है. इधर तीन और चार अप्रैल को बैंक फिर लगातार दो दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. तीन अप्रैल को रविवार है वहीं चार अप्रैल यानी सोमवार को झारखंड में सरहुल की छुट्टी रहेगी. बैंकों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण के विरोध और अन्य मांगों के समर्थन में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर 28 और 29 मार्च को सरकारी बैंकों में हड़ताल रहेगा. ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन ने भी बंद को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. सभी बैंकों के मेन गेट पर प्रस्तावित हड़ताल के बैनर पोस्टर चिपका दिए गए हैं और मुख्य मांगों की जानकारी दी गयी है.
ये हैं बैंककर्मियों की मुख्य मांगें
- बैंक/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण को रोका जाए
- आउटसोर्सिंग बंद हो, एवं सभी अनुबंधित कर्मचारियों को नियमित किया जाए
- बैंकों के बकायेदारों से पूरी NPA की वसूली हो, न कि समझौता कर कम रकम कर लिया जाए
- नेशनल पेंशन स्कीम को बंद कर ओल्ड पेंशन स्कीम को शुरू किया जाए
- महंगाई भत्ता आधारित पेंशन का लाभ बैंक सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को मिले