ETV Bharat / bharat

सरकार का साल के अंत तक समूची वयस्क आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य : स्वास्थ्य राज्य मंत्री - केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बुधवार को कहा कि देश में कोविड-19 रोधी टीकों की 99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं और सरकार ने इस वर्ष के अंत तक देश की पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है.

प्रवीण पवार
प्रवीण पवार
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 8:28 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बुधवार को कहा कि देश में कोविड-19 रोधी टीकों की 99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं और सरकार ने इस वर्ष के अंत तक देश की पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है.

फिक्की के वार्षिक 'स्वास्थ्य सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार' समारोह को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल के अंतर्गत, वर्तमान में, 'भारत दुनिया में वैश्विक चिकित्सा उपकरणों के बाजार में अग्रणी देशों में से एक है.'

कोविड 19 से उत्पन्न चुनौतियों के बीच सफलता का विवरण देते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'देश में कोविड-19 टीकों की 99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं और सरकार ने इस वर्ष के अंत तक देश की पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है.'

पवार ने अपने संबोधन में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने अधिकार प्राप्त समूहों, केंद्र और राज्य सरकारों के साथ निकट सहयोग कायम करके कोविड-19 से निपटने में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए फिक्की की सराहना की.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'भारत में सस्ती, सुलभ, सुरक्षित और आधुनिक स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की हम पर एक बड़ी जिम्मेदारी है.'

उन्होंने कहा, 'भारत सरकार ने संचारी और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, नियंत्रण और उन्मूलन तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार के लिए विभिन्न राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम शुरू किए हैं.'

पढ़ें - हीमोग्लोबिन की कमी बंगाल की महिलाओं व बच्चों में अधिकः केंद्रीय रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में काम करते हुए, सरकार ने दुनिया का सबसे बड़ा सार्वजनिक वित्त पोषित स्वास्थ्य कार्यक्रम, 'आयुष्मान भारत मिशन' शुरू किया. उन्होंने कहा कि डिजिटल स्वास्थ्य मिशन को शामिल करने के लिए इस योजना का विस्तार किया गया है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा की आपस में जुड़ी प्रणाली के विभिन्न घटकों को एक मंच पर लाना है ताकि सुसंगत एकीकरण हो सके और बेहतर स्वास्थ्य देखभाल परिणाम मिल सकें.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बुधवार को कहा कि देश में कोविड-19 रोधी टीकों की 99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं और सरकार ने इस वर्ष के अंत तक देश की पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है.

फिक्की के वार्षिक 'स्वास्थ्य सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार' समारोह को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल के अंतर्गत, वर्तमान में, 'भारत दुनिया में वैश्विक चिकित्सा उपकरणों के बाजार में अग्रणी देशों में से एक है.'

कोविड 19 से उत्पन्न चुनौतियों के बीच सफलता का विवरण देते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'देश में कोविड-19 टीकों की 99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं और सरकार ने इस वर्ष के अंत तक देश की पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है.'

पवार ने अपने संबोधन में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने अधिकार प्राप्त समूहों, केंद्र और राज्य सरकारों के साथ निकट सहयोग कायम करके कोविड-19 से निपटने में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए फिक्की की सराहना की.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'भारत में सस्ती, सुलभ, सुरक्षित और आधुनिक स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की हम पर एक बड़ी जिम्मेदारी है.'

उन्होंने कहा, 'भारत सरकार ने संचारी और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, नियंत्रण और उन्मूलन तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार के लिए विभिन्न राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम शुरू किए हैं.'

पढ़ें - हीमोग्लोबिन की कमी बंगाल की महिलाओं व बच्चों में अधिकः केंद्रीय रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में काम करते हुए, सरकार ने दुनिया का सबसे बड़ा सार्वजनिक वित्त पोषित स्वास्थ्य कार्यक्रम, 'आयुष्मान भारत मिशन' शुरू किया. उन्होंने कहा कि डिजिटल स्वास्थ्य मिशन को शामिल करने के लिए इस योजना का विस्तार किया गया है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा की आपस में जुड़ी प्रणाली के विभिन्न घटकों को एक मंच पर लाना है ताकि सुसंगत एकीकरण हो सके और बेहतर स्वास्थ्य देखभाल परिणाम मिल सकें.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.