महू (मप्र) : भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 1971 में हुये युद्ध में भारत के विजय की 50 वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए शुरू की गई विजय मशाल नागपुर से मध्यप्रदेश के महू पहुंची.
महू मध्य प्रदेश के इंदौर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित है.
भारतीय सेना की ओर से रविवार को जारी बयान के अनुसार, 'स्वर्णिम विजय मशाल' या विजय मशाल का शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ सेना की मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वाई डिमरी की ओर से स्वागत किया गया .
सैन्यकर्मियों और विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रविवार को रक्षा सेवा अधिकारी संस्थान (डीएसओआई) चौराहे पर इस विजय मशाल का स्वागत किया और बाद में इसे इंफैंट्री मेमोरियल ले जाया गया, जहां इसका भव्य स्वागत किया गया.
इस जश्न को मनाने के लिए पिछले साल 16 दिसंबर को नई दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से इस विजय मशाल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था.
इसे भी पढ़ें : 1965 के भारत-पाक युद्ध में हीरो रहे महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर रघुबीर सिंह का निधन
(पीटीआई-भाषा)