ETV Bharat / bharat

Gold Seized In Hyderabad Airport: हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ₹ सात करोड़ का सोना जब्त

तेलंगाना के हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीमा शुल्क विभाग के एयर इंटेलिजेंश टीम ने 14.9063 किलोग्राम सोना जब्त किया. जिसकी कीमत सात करोड़ रुपये की बतायी जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 10:59 AM IST

Updated : Feb 23, 2023, 11:31 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के शमशाबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पर गुरुवार को सात करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है. ये सोना चार विदेशी यात्रियों से जब्त किया गया, जो कि शारजाह से होते हुए हैदराबाद पहुंचे थे. सीमा शुल्क विभाग के एयर इंटेलिजेंश अधिकारियों ने इस मामले में चार सुडानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई करते हुए उनसे पूछताछ की जा रही है. इससे पहले मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर भी एक यात्री से करीब 16 ग्राम सोना जब्त किया गया था.

जानकारी के मुताबिक, शमशाबाद हवाई अड्डे पर गुरुवार को फ्लाइट नंबर- जी9 458 से जो यात्री यहां पहुंचे, उनमें से 23 की सीमा शुल्क विभाग के एयर इंटेलिजेंस अधिकारियों ने जांच की. ये सभी यात्री सूडान से शारजाह होते हुए हैदराबाद आए थे. अधिकारियों ने जांच के दौरान उनके जूते, टाई और कपड़े खंगाले, जिससे 14.9063 किलोग्राम सोना जब्त किया गया. अधिकारियों ने उनमें से चार यात्रियों संदिग्ध पाया और उनसे कागजात मांगे, लेकिन वे असली कागजात दिखाने में विफल रहे, जिसके बाद उन चार यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी सूडानी नागरिक हैं.

बता दें कि मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर भी इससे पहले सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक से 15 फरवरी के बीच यात्रियों के पास से 1,625 ग्राम सोना जब्त किया था. इसकी कीमत 91.35 लाख रुपये से अधिक थी. सीमा शुल्क विभाग की यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुबई और बहरीन से आए पांच पुरुष यात्रियों से ये सोना किया गया था. उन्होंने बताया कि सोना को ये लोग कई तरह से तस्करी करते थे. ओरल कैविटी में, ट्रॉली बैग के हैंडल में, मलाशय और एक कार्टन बॉक्स के अंदर चिपकाए गए पतले पेस्ट परत के तौर पर भी सोना छिपाया जाता है.

अधिकारियों ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट नंबर- आईएक्स 383 से दुबई तक सोना तस्करी कर रहे एक पुरुष यात्री के पास से 5,100 अमेरिकी डॉलर और 2,420 पाउंड मूल्य के विदेशी मुद्रा नोट भी जब्त किए थे. इसकी कीमत 6,54,750 भारतीय रुपये के बराबर है.

हैदराबाद : तेलंगाना के शमशाबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पर गुरुवार को सात करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है. ये सोना चार विदेशी यात्रियों से जब्त किया गया, जो कि शारजाह से होते हुए हैदराबाद पहुंचे थे. सीमा शुल्क विभाग के एयर इंटेलिजेंश अधिकारियों ने इस मामले में चार सुडानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई करते हुए उनसे पूछताछ की जा रही है. इससे पहले मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर भी एक यात्री से करीब 16 ग्राम सोना जब्त किया गया था.

जानकारी के मुताबिक, शमशाबाद हवाई अड्डे पर गुरुवार को फ्लाइट नंबर- जी9 458 से जो यात्री यहां पहुंचे, उनमें से 23 की सीमा शुल्क विभाग के एयर इंटेलिजेंस अधिकारियों ने जांच की. ये सभी यात्री सूडान से शारजाह होते हुए हैदराबाद आए थे. अधिकारियों ने जांच के दौरान उनके जूते, टाई और कपड़े खंगाले, जिससे 14.9063 किलोग्राम सोना जब्त किया गया. अधिकारियों ने उनमें से चार यात्रियों संदिग्ध पाया और उनसे कागजात मांगे, लेकिन वे असली कागजात दिखाने में विफल रहे, जिसके बाद उन चार यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी सूडानी नागरिक हैं.

बता दें कि मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर भी इससे पहले सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक से 15 फरवरी के बीच यात्रियों के पास से 1,625 ग्राम सोना जब्त किया था. इसकी कीमत 91.35 लाख रुपये से अधिक थी. सीमा शुल्क विभाग की यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुबई और बहरीन से आए पांच पुरुष यात्रियों से ये सोना किया गया था. उन्होंने बताया कि सोना को ये लोग कई तरह से तस्करी करते थे. ओरल कैविटी में, ट्रॉली बैग के हैंडल में, मलाशय और एक कार्टन बॉक्स के अंदर चिपकाए गए पतले पेस्ट परत के तौर पर भी सोना छिपाया जाता है.

अधिकारियों ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट नंबर- आईएक्स 383 से दुबई तक सोना तस्करी कर रहे एक पुरुष यात्री के पास से 5,100 अमेरिकी डॉलर और 2,420 पाउंड मूल्य के विदेशी मुद्रा नोट भी जब्त किए थे. इसकी कीमत 6,54,750 भारतीय रुपये के बराबर है.

Last Updated : Feb 23, 2023, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.