पणजी : बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की हत्या मामले में गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा (Sonali Phogat Murder Case) है कि इस मामले में पुलिस की जांच ठीक दिशा में चल रही है और अगर फिर भी हरियाणा सरकार की तरफ से इस मामले में सीबीआई जांच का अनुरोध करती है तो हम इसपर विचार (goa cm on Sonali phogat murder case) करेंगे.
सोनाली के परिवार ने की CBI जांच की मांग- दरअसल शनिवार 27 अगस्त को सोनाली फोगाट के परिजनों ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की थी. सोनाली के परिजनों ने मुख्यमंत्री से इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए बकायदा मांग पत्र सौंपा था. जिसके बाद सीएम मनोहर लाल ने परिवार को आश्वासन दिया था कि हरियाणा सरकार गोवा सरकार से इस मामले में सीबीआई जांच का अनुरोध करेगी.
सही दिशा में है गोवा पुलिस कि जांच- गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सोनाली फोगाट मामले में परसों हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ फोन पर बात (Pramod Sawant on Sonali Phogat Murder Case) हुई है और उन्होंने इस मामले की पूरी जानकारी मुझसे ली है. प्रमोद सावंत ने कहा कि इस मामले में अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो (5 Arrests in Sonali Phogat Murder Case) चुकी है. गोवा पुलिस इस मामले में अच्छे से जांच कर रही है और इस केस से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.
सीबीआई जांच के अनुरोध पर विचार करेंगे- गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि हरियाणा सीएम की तरफ से सीबीआई जांच का अनुरोध किया (CBI in Sonali Phogat Murder) गया है. लेकिन मुझे लगता है कि सोनाली फोगाट मर्डर केस में में बहुत अच्छी जांच हो रही है और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है. लेकिन फिर भी अगर हरियाणा सरकार की ओर से मामले की सीबीआई जांच का अनुरोध होगा तो इस पर विचार किया जाएगा.
अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी- सोनाली फोगाट मर्डर केस में गोवा पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में सबसे पहले पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और एक अन्य आरोपी सुखविंदर को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने उस रेस्टोरेंट मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है, जहां सोनाली फोगाट को पेय पदार्थ में जबरन ड्रग्स दिया गया था. इसके अलावा पुलिस इस मामले से जुड़े दो ड्रग तस्करों को बी गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल ये सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर है और पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
पहले हार्ट अटैक और फिर हत्या- गौरतलब है कि 23 अगस्त की सुबह गोवा के अंजुना में एक होटल में सोनाली फोगाट की मौत हुई (Sonali Phogat Death date) थी. डॉक्टरों ने शुरुआत में इसे हार्ट अटैक बताया था. हालांकि सोनाली के परिवारवालों ने मौत को संदिग्ध बताते हुए पीए सुधीर सांगवान पर हत्या का आरोप लगाया गया था. सोनाली फोगाट के भाई की ओर से गोवा पुलिस को लिखित शिकायत दी गई थी, जिसमें सुधीर सांगवान पर कई संगीन आरोप लगाए गए थे. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने- पुलिस के मुताबिक जिस रेस्टोरेंट में सोनाली फोगाट को पेय पदार्थ में जबरन ड्रग दिया गया. वहां के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दोनों ने पेय पदार्थ में ड्रग मिलाकर सोनाली को पिलाने की बात मानी है. इस मामले में दो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. एक वीडियो में पीए सुधीर सांगवान सोनाली को एक ड्रिंक पिला रहा है, पुलिस के मुताबिक इस ड्रिंक में ही ड्रग्स मिलाया गया था. एक अन्य वीडियो में सोनाली फोगाट लड़खड़ाते हुए चलती हैं और सुधीर सांगवान सोनाली को संभालता हुआ नजर आता है. पुलिस के मुताबिक ड्रिंग में ड्रग्स देने के बाद दोनों आरोपी सोनाली को वॉशरूम में ले गए और करीब 2 घंटे तक वहां रहे. इसके बाद वो सोनाली को लेकर होटल पहुंचे और फिर वहां से सोनाली को अस्पताल ले गए. पुलिस पूछताछ कर रही है कि वॉशरूम में दो घंटे के दौरान क्या हुआ और सोनाली को ये ड्रग्स क्यों दिया गया ? साथ ही पुलिस इस मामले में ड्रग्स की तस्करी कहां से हुई और इससे जुड़ी बड़ी मछलियों को भी तलाश रही है.