धनबाद: जिले के बरवाअड्डा हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला एक ग्लाइडर कुछ ही देर के बाद क्रैश हो गया. ग्लाइडर के क्रैश होने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार धनबाद एयरपोर्ट से ग्लाइडर ने उड़ान भरी थी. इसके कुछ ही देर बाद वह बिरसा मुंडा पार्क में क्रैश हो गया. ग्लाइडर गिरने की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें: Commercial Pilot Training: जल्द शुरू होगा प्रशिक्षण, सार्थक पहल स्थानीय लोगों को मिलेगा फायदा
दरअसल, कोयलांचल के ऊपर हवाई भ्रमण कराने के उद्देश्य से एक योजना शुरू की गई थी. इसी योजना के तहत ग्लाइडर उड़ान भरता था. लेकिन गुरुवार की दोपहर यह ग्लाइडर क्रैश कर गया. ग्लाइडर ने बरवाअड्डा हवाई पट्टी से उड़ान भरा ही था कि उसमें तकनीकी खराबी आ गई. जिसकी वजह से वह अनियंत्रित हो गया और धनबाद के बिरसा मुंडा पार्क के पास एक घर पर जा गिरा.
इस हादसे में ग्लाइडर में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गएं वहीं, ग्लाइडर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. फिलहाल जानकारी के अनुसार ग्लाइडर के पायलट सहित एक बच्चा घायल हुआ है. ग्लाइडर में सिर्फ दो लोगों के ही बैठने की जगह है. ग्लाइडर के क्रैश करने पर वहां तुरंत स्थानीय लोग पहुंच गए और जिनकी मदद से घायलों को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई है. जिसे नियंत्रित करने में पुलिस जुटी हुई है. ग्लाइडर से भ्रमण की शुरुआत कुछ साल पहले की गई थी लेकिन कुछ कारणवश इसे रोक दिया गया था. कुछ दिन पहले ही इसे फिर से शुरू किया गया था, जिसके बाद ये हादसा हुआ.