मुंबई : महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक संजय पांडे ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि राज्य में पिछले कुछ दिनों में बच्चियों से बलात्कार व उनकी हत्या की घटनाएं हुई हैं और पुलिस को जल्द से जल्द उनकी जांच कर तथा दोषियों को गिरफ्तार कर 60 दिनों के भीतर अदालत में आरोप पत्र दाखिल करना चाहिए.
डीजीपी ने यह भी कहा कि पुलिस को छेड़खानी पर रोक लगाने के लिए रेलवे स्टेशनों व कॉलेजों आदि की निगरानी करनी चाहिए. इस बीच, साकीनाका बलात्कार मामले के सिलसिले में राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम ने दिन में पांडे से मुलाकात की.
शुक्रवार तड़के साकीनाका में एक टेंपो में 34 वर्षीय एक महिला के साथ बलात्कार किया गया था और उसके गुप्तांगों व शरीर के अन्य हिस्सों पर लोहे की छड़ के घाव पाये गये थे. शनिवार को एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
बता दें कि शुक्रवार को कुछ वहशी दरिंदों ने हवस का शिकार बनाया. दुष्कर्म के बाद महिला के गुप्तांगों में रॉड डालने की भी बात सामने आई. पुलिस ने मामले में मोहन चौहान नामक शख्स को को गिरफ्तार कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार साकीनाका थाना क्षेत्र के खैरानी रोड पर तड़के करीब तीन बजे एक महिला की पिटाई की शिकायत पुलिस कंट्रोल को मिली थी. साकीनाका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को आनन-फानन में राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया.
डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत नाजुक है. पुलिस ने मामले में मोहन चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 376, 323 और 504 के तहत आरोप लगाए गए हैं.
पुलिस उपायुक्त माहेश्वरी रेड्डी ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस मामले में कोई और आरोपी है.
पढ़ें- मुंबई में निर्भया कांड जैसी घटना, रेप के बाद महिला को सड़क पर फेंका
मुंबई रेप मामला : जिंदगी की जंग हारी मुंबई की 'निर्भया', CCTV में कैद करतूत
मुंबई बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिली महिला आयोग की टीम, अपराध स्थल का किया निरीक्षण
मुंबई : साकीनाका रेप मामले में NCW ने लिया संज्ञान
मुंबई रेप केस : सीएम ठाकरे ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के दिए निर्देश
(भाषा)