भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बेटियों की खरीद-फरोख्त का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले साल जिले में शपथ पत्र लिखकर बेटियों को बेचने का मामला देशभर में सुर्खियों में रहा था. एक बार फिर इन दलालों के हाथों बिकी एक बेटी ने खरीद-फरोख्त के मामले का खुलासा करते हुए कहा है कि जब वह 10 साल की थी तब उसे बेच दिया गया. उसे राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में देह व्यापार के लिए भेजा गया और उसने इन दलालों को अपना शरीर बेचकर करोड़ों रुपये कमाकर दिए हैं, लेकिन अब वह टूट चुकी है.
भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ उपखंड की इस युवती ने स्वयं एक वीडियो बनाकर इस सारे मामले का खुलासा किया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद भीलवाड़ा के एसपी ने पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं. देह व्यापार के दलदल में फंसी इस युवती ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए बताया कि वह 10 साल की थी, तब उसे माधोपुर में बिकवा दिया था. 11वें साल में जोर-जबरदस्ती से उसे धंधे पर लगा दिया. एक-दो साल वहां रखने के बाद उसे फिर बेच दिया था. टोंक जिले की देवली तहसील के पोलाड़ा के किशन ने उससे 8-9 साल तक धंधा करवाया. भुसावल, मुंबई, जयपुर, सावर जहां-जहां उसे भेजा गया वहां वह गई और करोड़ों रुपये कमाकर दिए.
पढ़ें : Pocso Court Verdict : नाबालिग का अपहरण कर 8 माह तक दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को सजा
उसने आरोप लगाते हुए कहा कि उसे किशन ने खरीदी थी. किशन और उसके जानने वालों ने उसके साथ बहुत अत्याचार किया. ये लोग बहुत सारी लड़कियों को बिकवाते हैं, उसे भी बिकवाया. कई बहन-बेटियों के साथ उन्होंने अत्याचार किया. किशन ने उसे 20 लाख रुपये में खरीदा था और उससे अलग-अलग जगह धंधा करवाया. उसने करोड़ों रुपये कमाकर दिए. पीड़िता ने बताया कि इस दौरान उसने बहुत अत्याचार सहा, लेकिन अब वह इन अत्याचारों से थक चुकी है. आरोपियों के डर से छुपकर वह बैठी है, उसे इंसाफ चाहिए.
पीड़िता वीडियो में आगे बताती है, मैं रिक्वेस्ट करती हूं सरकार से कि मुझे इंसाफ दिलाए. मेरे मम्मी-पापा के पास जाते हैं और 30-30 और 40-40 लाख रुपये मांगते हैं. उन्हें टॉर्चर करते हैं, ब्लैकमेल करते हैं. मेरा गांव में आना-जाना नहीं है, मेरा बचपन बर्बाद कर दिया, मेरी जिंदगी खराब कर दी इन लोगों ने. मैं अपने समाज के लोगों से भी रिक्वेस्ट करती हूं कि वे सामने आएं. आप लोगों को पता है कि डर के मारे कोई कुछ नहीं बोलता. मेरा सहयोग करें. मेरे घर वालों को ये लोग मार दें या कुछ भी कर दें तो इसका जिम्मेदार किशन पोलाड़ा होगा.
भीलवाड़ा एसपी ने क्या कहा ? : इस मामले को लेकर भीलवाड़ा के एसपी आदर्श सिद्धू ने कहा कि हमारे संज्ञान में यह वीडियो आया है. यह मांडलगढ़ का घटनाक्रम है. वीडियो सामने आते ही लड़की को आईडेंटिफाई कर ट्रेस किया गया और मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया गया है. लड़की ने जो आरोप लगाए हैं, उसमें इन्वेस्टिगेशन स्टार्ट कर दिया है. डिप्टी एसपी मांडलगढ़ इसकी इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर हैं. लड़की के बयान हो गए हैं, उसका मेडिकल भी हो गया है. जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिन लोगों पर आरोप लगाया है, उनसे पूछताछ जारी है. जल्द इस मामले के अंदर जिन्होंने भी अपराध किया है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.