ETV Bharat / bharat

राजस्थान : धर्म छुपाकर नाबालिग लड़की से इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, हकीकत जान छात्रा ने की खुदकुशी की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan Hindi News

राजस्थान से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक नाबालिग छात्रा ने जान देने की कोशिश की. छात्रा ने बॉयफ्रेंड से परेशान होकर ऐसा खतरनाक कदम उठाया. यहां जानिए पूरा मामला...

Girl Student Suicide Attempt Case
छात्रा ने की खुदकुशी की कोशिश
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 4:43 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में बॉयफ्रेंड से परेशान होकर स्कूल छात्रा द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने धर्म छुपाकर नाबालिग लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी. हकीकत का पता चलने पर आहत होकर छात्रा ने जान देने की कोशिश की. इस दौरान छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर बुधवार रात को आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया.

करधनी थाना अधिकारी उदय सिंह यादव के मुताबिक घायल छात्रा का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिजनों की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दिल्ली निवासी आरोपी नसरुल्लाह उर्फ इमरान को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली में ही पढ़ाई करता था. वहीं, करधनी इलाके में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग लड़की दसवीं कक्षा में पढ़ती है. कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर युवक ने नाबालिग छात्रा से दोस्ती की थी.

पढ़ें : लिव इन में रह रहे प्रेमी ने विवाह से किया इनकार, प्रेमिका ने की जान देने की कोशिश

आरोपी ने इमरान की जगह रोहित सिंह के नाम से चैटिंग की. नाम और धर्म छुपाकर व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर बातचीत करके नाबालिग छात्रा को अपने जाल में फंसा लिया था. मंगलवार को आरोपी नसरुल्लाह उर्फ इमरान छात्रा से मिलने के लिए जयपुर आया हुआ था, फिर उसने छात्रा के घर के आसपास पहुंच कर मिलने के लिए बुलाया और छेड़छाड़ करने लगा. आसपास के लोगों ने छात्रा के साथ गलत हरकत होते हुए देखकर पूछताछ की, जिस पर आरोपी ने खुद को छात्रा का दोस्त बताया.

लोगों ने युवक से नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम रोहित सिंह, बिहार का रहने वाला बताया. बोलचाल से शक होने पर लोगों ने सख्ती दिखाते हुए पूछताछ की तो युवक ने अपना असली नाम और पहचान दिल्ली निवासी नसरुल्लाह उर्फ इमरान बताया. इस दौरान नाबालिग छात्रा को हकीकत का पता चला. इंस्टाग्राम फ्रेंड के धोखे से आहत होकर दौड़ती हुई घर गई जान देने की कोशिश की. लोगों ने छात्रा को तुरंत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया.

मामले की जानकारी मिलते ही करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया. परिजनों की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई. पुलिस ने बुधवार रात को आरोपी इमरान उर्फ नसरुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग छात्रा के परिजनों का आरोप है कि इंस्टाग्राम पर नाम-धर्म बदलकर युवक ने दोस्ती की थी और दिल्ली से मिलने के बहाने जयपुर आकर छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. इस दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ करके मामले की जांच में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में बॉयफ्रेंड से परेशान होकर स्कूल छात्रा द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने धर्म छुपाकर नाबालिग लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी. हकीकत का पता चलने पर आहत होकर छात्रा ने जान देने की कोशिश की. इस दौरान छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर बुधवार रात को आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया.

करधनी थाना अधिकारी उदय सिंह यादव के मुताबिक घायल छात्रा का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिजनों की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दिल्ली निवासी आरोपी नसरुल्लाह उर्फ इमरान को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली में ही पढ़ाई करता था. वहीं, करधनी इलाके में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग लड़की दसवीं कक्षा में पढ़ती है. कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर युवक ने नाबालिग छात्रा से दोस्ती की थी.

पढ़ें : लिव इन में रह रहे प्रेमी ने विवाह से किया इनकार, प्रेमिका ने की जान देने की कोशिश

आरोपी ने इमरान की जगह रोहित सिंह के नाम से चैटिंग की. नाम और धर्म छुपाकर व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर बातचीत करके नाबालिग छात्रा को अपने जाल में फंसा लिया था. मंगलवार को आरोपी नसरुल्लाह उर्फ इमरान छात्रा से मिलने के लिए जयपुर आया हुआ था, फिर उसने छात्रा के घर के आसपास पहुंच कर मिलने के लिए बुलाया और छेड़छाड़ करने लगा. आसपास के लोगों ने छात्रा के साथ गलत हरकत होते हुए देखकर पूछताछ की, जिस पर आरोपी ने खुद को छात्रा का दोस्त बताया.

लोगों ने युवक से नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम रोहित सिंह, बिहार का रहने वाला बताया. बोलचाल से शक होने पर लोगों ने सख्ती दिखाते हुए पूछताछ की तो युवक ने अपना असली नाम और पहचान दिल्ली निवासी नसरुल्लाह उर्फ इमरान बताया. इस दौरान नाबालिग छात्रा को हकीकत का पता चला. इंस्टाग्राम फ्रेंड के धोखे से आहत होकर दौड़ती हुई घर गई जान देने की कोशिश की. लोगों ने छात्रा को तुरंत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया.

मामले की जानकारी मिलते ही करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया. परिजनों की रिपोर्ट पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई. पुलिस ने बुधवार रात को आरोपी इमरान उर्फ नसरुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग छात्रा के परिजनों का आरोप है कि इंस्टाग्राम पर नाम-धर्म बदलकर युवक ने दोस्ती की थी और दिल्ली से मिलने के बहाने जयपुर आकर छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. इस दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ करके मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.