ETV Bharat / bharat

Neelkusum murder case of Korba पेचकस से गर्लफ्रेंड का मर्डर करने वाला आरोपी राजनांदगांव से गिरफ्तार - Neelkusum murder case of Korba

कोरबा के सीएसईबी चौकी पंप हाउस निवासी 20 वर्षीय युवती निलकुसुम की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. killing girlfriend with screwdriver in korba हत्या के बाद से ही आरोपी की तलीश में जुटी कोरबा पुलिस ने आरोपी शहबाज को राजनांदगांव से गिरफ्तार किया है.Killer arrested in rajnandgaon फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. बीते 24 दिसंबर को नीललकुसुम की लाश उसके घर में मिली थी. korba cirme news जिसके सीने में नुकीले पेचकस से 50 बार वार कर उसे निर्ममता से मौत के घाट उतारा गया था.

Girl killed with screwdriver in Korba
पेचकस से गर्लफ्रेंड का मर्डर
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 9:28 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 1:19 AM IST

पेचकस से गर्लफ्रेंड का मर्डर करने वाला गिरफ्तार

कोरबा: कोरबा पुलिस ने मामले में लव ट्रायंगल का संदेह जताया था. जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, killing girlfriend with screwdriver in korba उसके गुजरात से छत्तीसगढ़ पहुंचने की फ्लाइट टिकट सहित अन्य सामान शव के पास से जब्त की गई थी. जिसके बाद पुलिस की अलग अलग 4 टीम जांच में जुटी हुई थी. korba cirme news पुलिस आरोपी के हर संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही थी. Killer arrested in rajnandgaon आखिरकार 7 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को राजनांदगांव से गिरफ्तार किया है.

ऐसे समझिए, क्या है पूरा मामला: कोरबा शहर के सीएसईबी चौकी अंतर्गत आने वाले पंप हाउस कालोनी में Neelkusum murder case of Korba युवती निलकुसुम पन्ना की पेचकस से बुरी तरह गोदकर हत्या Girl killed with screwdriver in Korba कर दी गई थी. शनिवार 24 दिसंबर को सुबह 8:30 से लेकर दोपहर 12:30 के बीच वारदात को अंजाम दिया गया था. तब घर में कोई भी परिवार का सदस्य मौजूद नहीं था. जब मृतका का भाई घर लौटा, तब हत्या की इस वारदात का खुलासा हुआ. घटनास्थल पर एक फ्लाइट टिकट मिली, जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि आरोपी शहबान है. जोकि गुजरात से 2 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ आया था.

यह भी पढ़ें: कोरबा में युवती का मर्डर, गुजरात से फ्लाइट लेकर मर्डर करने आया था कातिल, पेचकस से हत्या को दिया अंजाम !


इसलिए था शहबाज खान पर शक: घटनास्थल पर कोरबा पुलिस को गुजरात के मुंदरा से अहमदाबाद तक बस का टिकट, फिर अहमदाबाद से रायपुर तक 22 दिसंबर का फ्लाइट का टिकट मिला Korba murder accused Shahbaz Khan arrested. साथ ही रायपुर से बिलासपुर तक एक एसी बस का टिकट भी मिला था. फ्लाइट टिकट पर शहबाज खान का नाम था. मृतका के परिजनों ने बताया कि "करीब तीन साल पहले शहबान जशपुर से कोरबा के बीच चलने वाले एक यात्री बस का कंडक्टर था. नीलकुसुम मदनपुर स्थित मिशनरी स्कूल में पढ़ती थी. वह कोरबा और मदनपुर के बीच बस से ही आना जाना करती थी. इस बीच बस कंडक्टर शहबान और नीलकुसुम के बीच नजदीकियां बढ़ी."

आरोपी शहबाज राजनांदगांव से गिरफ्तार: परिजनों का कहना है कि "नीलकुसुम शहबान से बात नहीं करना चाहती थी. इसे लेकर दोनों के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी, जिसके बाद शहबान ने फोन पर तीन दिन पहले धमकी भी दी थी. इस बजह से नीलकुसुम भी परेशान थी." मृतका के भाई ने बताया कि "शहबाज पहले भी कई बार नीलकुसुम का पीछा कर चुका था." हत्या की इस घटना से शहबान की भूमिका की जांच पुलिस कर रही थी. इस वारदात के 7 दिन बाद आरोपी शहबान को पुलिस ने राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लिया है.

इस तरह 4 टीमों ने की तहकीकात: आरोपी की तलाश में एक कोरबा पुलिस की टीम द्वारा आरोपी शहबान खान के निवास जशपुर जाकर खोजबीन शुरु की गई. साथ ही दूसरी टीम द्वारा घटनास्थल पर उपलब्ध साक्ष्य की जाच कर सबूत एकत्रित किया गया. साइबर सेल की टीम को 2 भागों में बांटकर सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी आधार पर आरोपी के बारे में पतासाजी की जा रही थी. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी टीपी नगर की ओर से पैदल आते और भागते हुए दिखा था. जांच में पता चला कि आरोपी होटल शालीन में रात करीब 1 बजे आकर रुका, जहां से सुबह 8.10 बजे चेकआउट किया. सीसीटीवी कैमरों के जांच में आरोपी कटघोरा बस स्टैंड के पास दिखा. जिसके बाद पुलिस की तीसरी टीम को तत्काल अंबिकापुर रवाना किया गया. जहां अलग अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से पता चला कि आरोपी ने एटीएम से कुछ पैसे निकाले हैं. सीसीटीवी कैमरे में 2 लोग दिखाई दे रहे थे. आरोपी अपने मुंह पर गमछा बांधा हुआ था, लेकिन आरोपी के साथी का चेहरा खुला हुआ था. मुखबिर ने पहचान कर बताया कि वह आरोपी का ममेरा भाई तबरेज खान है.

पुलिस की दो और टीम अहमदाबाद और रायपुर भेजी गई: आरोपी की तलाश में कोरबा पुलिस की एक टीम अहमदाबाद में ही रुककर आरोपी की तलाश कर रही थी. इसी दौरान दिनांक 28 दिसंबर को आरोपी ने पुणे स्थित रेलवे स्टेशन के पास से अपने अकाउंट से पैसा निकाले. जानकारी मिलते ही एक टीम तत्काल पुणे महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया. यह भी पता चला कि आरोपी का भाई तबरेज खान रायपुर गया हुआ है, जोकि आरोपी को भगाने का प्रबंध कर रहा है. इस आधार पर आरोपी तबरेज खान को पकड़ने के लिए कोरबा पुलिस की चौथी टीम रायपुर रवाना किया गया.

मुख्य आरोपी राजनांदगांव में पकड़ा गया : कोरबा एसपी संतोष सिंह ने बताया कि "पुलिस के अलग-अलग टीमें जांच कर रही थी. दोनों के मोबाइल बंद थे. महाराष्ट्र और रायपुर के 2 पुलिस से टीमों के इनपुट मिला कि आरोपी राजनांदगांव में है. राजनांदगांव पुलिस की मदद से चिचोला बॉर्डर पर महाराष्ट्र की ओर से आने वाली सभी वाहनों की चेकिंग शुरू की गई. इसी में से एक बस में आरोपी सवार था. पूछताछ पर उसने बताया कि, तबरेज खान रायपुर में आया हुआ है, जिससे मिलकर दोनों भागने का प्लान कर रहे थे."

लड़की को मनाने आया था, नहीं मानने पर कर दी हत्या: 7 दिन की कड़ी मेहनत के बाद कोरबा पुलिस द्वारा आरोपी शाहबान खान और उसके सहयोगी तबरेज खान को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. पूछताछ पर आरोपी शाहबान खान बताया कि "वह पूर्व में सिटी बस में कंडक्टर था, उसी बस में मृतिका आना जाना करती थी. बस में ही दोनों की पहचान हुई और दोनों आपस में प्रेम करने लगे थे. लेकिन आरोपी कोरबा से काम छोड़कर आहदाबाद काम करने चला गया, तो मृतिका किसी दूसरे लड़के को पसंद करने लगी, जिसे आरोपी ने कई बार मनाने की कोशिश किया. लेकिन युवती के नहीं मानने पर त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में फंसकर आरोपी समझाने की नीयत से कोरबा आया. मृतका के घर जाकर आरोपी ने मृतिका को समझाने का प्रयास किया. लेकिन मृतका किसी दूसरे से प्रेम संबंध होने से इंकार करती रही, तब गुस्से में आकर उसने मृतिका की हत्या कर दी.

आरोपी का ममेरा भाई भी गिरफ्तार: मामले में गिरफ्तार दूसरा आरोपी तबरेज खान मुख्य आरोपी शहबान खान का ममेरा भाई है, जो कि इस मामले में आरोपी को छिपाने में सहयोग कर रहा था. तबरेज ने अपने नाम का सिम कार्ड आरोपी को दिया था. साथ ही पुलिस की हर गतिविधि की सूचना आरोपी तक पहुंचा रहा था. उसे भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है. मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जायेगा.

पेचकस से गर्लफ्रेंड का मर्डर करने वाला गिरफ्तार

कोरबा: कोरबा पुलिस ने मामले में लव ट्रायंगल का संदेह जताया था. जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, killing girlfriend with screwdriver in korba उसके गुजरात से छत्तीसगढ़ पहुंचने की फ्लाइट टिकट सहित अन्य सामान शव के पास से जब्त की गई थी. जिसके बाद पुलिस की अलग अलग 4 टीम जांच में जुटी हुई थी. korba cirme news पुलिस आरोपी के हर संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही थी. Killer arrested in rajnandgaon आखिरकार 7 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को राजनांदगांव से गिरफ्तार किया है.

ऐसे समझिए, क्या है पूरा मामला: कोरबा शहर के सीएसईबी चौकी अंतर्गत आने वाले पंप हाउस कालोनी में Neelkusum murder case of Korba युवती निलकुसुम पन्ना की पेचकस से बुरी तरह गोदकर हत्या Girl killed with screwdriver in Korba कर दी गई थी. शनिवार 24 दिसंबर को सुबह 8:30 से लेकर दोपहर 12:30 के बीच वारदात को अंजाम दिया गया था. तब घर में कोई भी परिवार का सदस्य मौजूद नहीं था. जब मृतका का भाई घर लौटा, तब हत्या की इस वारदात का खुलासा हुआ. घटनास्थल पर एक फ्लाइट टिकट मिली, जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि आरोपी शहबान है. जोकि गुजरात से 2 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ आया था.

यह भी पढ़ें: कोरबा में युवती का मर्डर, गुजरात से फ्लाइट लेकर मर्डर करने आया था कातिल, पेचकस से हत्या को दिया अंजाम !


इसलिए था शहबाज खान पर शक: घटनास्थल पर कोरबा पुलिस को गुजरात के मुंदरा से अहमदाबाद तक बस का टिकट, फिर अहमदाबाद से रायपुर तक 22 दिसंबर का फ्लाइट का टिकट मिला Korba murder accused Shahbaz Khan arrested. साथ ही रायपुर से बिलासपुर तक एक एसी बस का टिकट भी मिला था. फ्लाइट टिकट पर शहबाज खान का नाम था. मृतका के परिजनों ने बताया कि "करीब तीन साल पहले शहबान जशपुर से कोरबा के बीच चलने वाले एक यात्री बस का कंडक्टर था. नीलकुसुम मदनपुर स्थित मिशनरी स्कूल में पढ़ती थी. वह कोरबा और मदनपुर के बीच बस से ही आना जाना करती थी. इस बीच बस कंडक्टर शहबान और नीलकुसुम के बीच नजदीकियां बढ़ी."

आरोपी शहबाज राजनांदगांव से गिरफ्तार: परिजनों का कहना है कि "नीलकुसुम शहबान से बात नहीं करना चाहती थी. इसे लेकर दोनों के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी, जिसके बाद शहबान ने फोन पर तीन दिन पहले धमकी भी दी थी. इस बजह से नीलकुसुम भी परेशान थी." मृतका के भाई ने बताया कि "शहबाज पहले भी कई बार नीलकुसुम का पीछा कर चुका था." हत्या की इस घटना से शहबान की भूमिका की जांच पुलिस कर रही थी. इस वारदात के 7 दिन बाद आरोपी शहबान को पुलिस ने राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लिया है.

इस तरह 4 टीमों ने की तहकीकात: आरोपी की तलाश में एक कोरबा पुलिस की टीम द्वारा आरोपी शहबान खान के निवास जशपुर जाकर खोजबीन शुरु की गई. साथ ही दूसरी टीम द्वारा घटनास्थल पर उपलब्ध साक्ष्य की जाच कर सबूत एकत्रित किया गया. साइबर सेल की टीम को 2 भागों में बांटकर सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी आधार पर आरोपी के बारे में पतासाजी की जा रही थी. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी टीपी नगर की ओर से पैदल आते और भागते हुए दिखा था. जांच में पता चला कि आरोपी होटल शालीन में रात करीब 1 बजे आकर रुका, जहां से सुबह 8.10 बजे चेकआउट किया. सीसीटीवी कैमरों के जांच में आरोपी कटघोरा बस स्टैंड के पास दिखा. जिसके बाद पुलिस की तीसरी टीम को तत्काल अंबिकापुर रवाना किया गया. जहां अलग अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से पता चला कि आरोपी ने एटीएम से कुछ पैसे निकाले हैं. सीसीटीवी कैमरे में 2 लोग दिखाई दे रहे थे. आरोपी अपने मुंह पर गमछा बांधा हुआ था, लेकिन आरोपी के साथी का चेहरा खुला हुआ था. मुखबिर ने पहचान कर बताया कि वह आरोपी का ममेरा भाई तबरेज खान है.

पुलिस की दो और टीम अहमदाबाद और रायपुर भेजी गई: आरोपी की तलाश में कोरबा पुलिस की एक टीम अहमदाबाद में ही रुककर आरोपी की तलाश कर रही थी. इसी दौरान दिनांक 28 दिसंबर को आरोपी ने पुणे स्थित रेलवे स्टेशन के पास से अपने अकाउंट से पैसा निकाले. जानकारी मिलते ही एक टीम तत्काल पुणे महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया. यह भी पता चला कि आरोपी का भाई तबरेज खान रायपुर गया हुआ है, जोकि आरोपी को भगाने का प्रबंध कर रहा है. इस आधार पर आरोपी तबरेज खान को पकड़ने के लिए कोरबा पुलिस की चौथी टीम रायपुर रवाना किया गया.

मुख्य आरोपी राजनांदगांव में पकड़ा गया : कोरबा एसपी संतोष सिंह ने बताया कि "पुलिस के अलग-अलग टीमें जांच कर रही थी. दोनों के मोबाइल बंद थे. महाराष्ट्र और रायपुर के 2 पुलिस से टीमों के इनपुट मिला कि आरोपी राजनांदगांव में है. राजनांदगांव पुलिस की मदद से चिचोला बॉर्डर पर महाराष्ट्र की ओर से आने वाली सभी वाहनों की चेकिंग शुरू की गई. इसी में से एक बस में आरोपी सवार था. पूछताछ पर उसने बताया कि, तबरेज खान रायपुर में आया हुआ है, जिससे मिलकर दोनों भागने का प्लान कर रहे थे."

लड़की को मनाने आया था, नहीं मानने पर कर दी हत्या: 7 दिन की कड़ी मेहनत के बाद कोरबा पुलिस द्वारा आरोपी शाहबान खान और उसके सहयोगी तबरेज खान को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. पूछताछ पर आरोपी शाहबान खान बताया कि "वह पूर्व में सिटी बस में कंडक्टर था, उसी बस में मृतिका आना जाना करती थी. बस में ही दोनों की पहचान हुई और दोनों आपस में प्रेम करने लगे थे. लेकिन आरोपी कोरबा से काम छोड़कर आहदाबाद काम करने चला गया, तो मृतिका किसी दूसरे लड़के को पसंद करने लगी, जिसे आरोपी ने कई बार मनाने की कोशिश किया. लेकिन युवती के नहीं मानने पर त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में फंसकर आरोपी समझाने की नीयत से कोरबा आया. मृतका के घर जाकर आरोपी ने मृतिका को समझाने का प्रयास किया. लेकिन मृतका किसी दूसरे से प्रेम संबंध होने से इंकार करती रही, तब गुस्से में आकर उसने मृतिका की हत्या कर दी.

आरोपी का ममेरा भाई भी गिरफ्तार: मामले में गिरफ्तार दूसरा आरोपी तबरेज खान मुख्य आरोपी शहबान खान का ममेरा भाई है, जो कि इस मामले में आरोपी को छिपाने में सहयोग कर रहा था. तबरेज ने अपने नाम का सिम कार्ड आरोपी को दिया था. साथ ही पुलिस की हर गतिविधि की सूचना आरोपी तक पहुंचा रहा था. उसे भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है. मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जायेगा.

Last Updated : Jan 2, 2023, 1:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.