ETV Bharat / bharat

कोरोना से जिंदगी की जंग हार गई गाने पर झूमने वाली ज़िंदादिल लड़की - वीडियो सोशल मीडिया

अस्पताल में 'लव यू जिंदगी' गाने पर थिरकने वाली लड़की का गुरुवार देर रात निधन हो गया. वह कोरोना संक्रमित थी. उनका गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

ज़िंदादिल लड़की
ज़िंदादिल लड़की
author img

By

Published : May 14, 2021, 5:39 PM IST

नई दिल्ली: अस्पताल के बेड पर ऑक्सीजन के सपोर्ट पर बैठ लव यू जिंदगी गाने पर थिरकने वाली ज़िंदादिल लड़की जिंदगी से जंग हार गई. पिछले ही दिनों इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद सभी लोगों ने इसकी हिम्मत को सराहा था.

वीडियो को ट्विटर पर मोनिका लांगेह ने साझा किया था. साथ ही यह भी बताया था कि लड़की को आईसीयू बेड नहीं मिल पा रहा है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था

गुरुवार देर रात डॉ. मोनिका ने ट्वीट कर इस हिम्मतवाली लड़की की मौत की सूचना दी. उन्होंने लिखा कि ये हिम्मतवाली आत्मा अब हमारे बीच नहीं है. वो भगवान से प्रार्थना करेंगी कि परिवार को दुख सहने की शक्ति दे. इसके बाद ट्विटर पर कई बड़ी हस्तियों ने खबर पर दुख जताया.

पांच दिन पहले जितने भी लोगों ने इस लड़की का वीडियो देखा था, वो सब इसके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे. उस समय ये 10 दिनों से कोविड बेड के लिए इंतजार कर रही थी. बेड नहीं मिलने के चलते उसे इमरजेंसी में ही ट्रीट किया जा रहा था. लड़की ने डॉक्टर से गाना चलाने की इजाजत मांगी थी.

ये भी पढ़ें-2 से 3 दिन में खत्म हो जाएगा कोविशिल्ड का स्टॉक : सत्येंद्र जैन

डॉक्टर ने उसे मंजूरी देने के साथ ही दुआओं के लिए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. हालांकि, पिछले ही दिनों डॉ. मोनिका ने लड़की को ICU बेड मिल जाने की बात कही थी. अब इस दुखद खबर ने सबको हिला दिया. सभी लोग परिवार के लिए दुआएं कर रहे हैं.

नई दिल्ली: अस्पताल के बेड पर ऑक्सीजन के सपोर्ट पर बैठ लव यू जिंदगी गाने पर थिरकने वाली ज़िंदादिल लड़की जिंदगी से जंग हार गई. पिछले ही दिनों इस लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद सभी लोगों ने इसकी हिम्मत को सराहा था.

वीडियो को ट्विटर पर मोनिका लांगेह ने साझा किया था. साथ ही यह भी बताया था कि लड़की को आईसीयू बेड नहीं मिल पा रहा है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था

गुरुवार देर रात डॉ. मोनिका ने ट्वीट कर इस हिम्मतवाली लड़की की मौत की सूचना दी. उन्होंने लिखा कि ये हिम्मतवाली आत्मा अब हमारे बीच नहीं है. वो भगवान से प्रार्थना करेंगी कि परिवार को दुख सहने की शक्ति दे. इसके बाद ट्विटर पर कई बड़ी हस्तियों ने खबर पर दुख जताया.

पांच दिन पहले जितने भी लोगों ने इस लड़की का वीडियो देखा था, वो सब इसके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे. उस समय ये 10 दिनों से कोविड बेड के लिए इंतजार कर रही थी. बेड नहीं मिलने के चलते उसे इमरजेंसी में ही ट्रीट किया जा रहा था. लड़की ने डॉक्टर से गाना चलाने की इजाजत मांगी थी.

ये भी पढ़ें-2 से 3 दिन में खत्म हो जाएगा कोविशिल्ड का स्टॉक : सत्येंद्र जैन

डॉक्टर ने उसे मंजूरी देने के साथ ही दुआओं के लिए उसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. हालांकि, पिछले ही दिनों डॉ. मोनिका ने लड़की को ICU बेड मिल जाने की बात कही थी. अब इस दुखद खबर ने सबको हिला दिया. सभी लोग परिवार के लिए दुआएं कर रहे हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.