भोपाल: मध्यप्रदेश में लव जिहाद को रोकने के लिए बनाए गए धर्म स्वातंत्र्य कानून 2020 को मंजूरी मिलने के बाद भोपाल के टीटी नगर में लव जिहाद का मामला सामने आया है. एक 26 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली है. युवती के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें आदिल उर्फ बबलू नाम के युवक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
मृतका के मौसी की लड़के का कहना है कि मरने से दो घंटे पहले उसकी बहन ने अपने और आदिल के रिश्ते के बारे में उसे बताया था. उसका कहना है कि मेरी बहन और आदिल करीब 8 साल से रिश्ते में थे. जब बात शादी की आई तो आदिल ऊर्फ बबलू धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने के लिए दबाव बनाने लगा.
आरोप है कि जब उसकी बहन नहीं मानी तो युवक ने शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. और युवती को इतना परेशान कर दिया कि उसे आत्महत्या करनी पड़ी.
![सुसाइट नोट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10176232_dd.jpg)
युवती ने आत्महत्या करने से पहले छोड़ा सुसाइड नोट
मृतका के पास मिले सुसाइट नोट मे लिखा है कि मैं आत्महत्या करने जा रही हूं. जिसका जिम्मेदार आदिल खान है. आदिल खान पुत्र खलीक खान. इसमें उसने आरोपी का पता और मोबाइल नंबर भी लिखा है. पुलिस ने परिजनों के बयान पर देर रात आदिल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है.
पढ़ें- जयपुर: लिव-इन में रह रहे महिला और पुरुष की गोली मारकर हत्या, बेटे पर शक