अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में दो लड़कियों की अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. एक बर्थडे पार्टी में मुलाकात के बाद दोनों में मोहब्बत इतनी बढ़ गई कि साथ जीने मरने की कमस खा ली, लेकिन परिजनों को समलैंगिक रिश्ता (Homosexual Relations) कबूल नहीं था.
दिल्ली एयरपोर्ट के कैंटीन में काम करने वाली प्रेमिका जब शादी के इरादे से सहेली के घर पहुंची तो सहेली के परिजनों ने प्रेमिका को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया. प्रेमिका की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बर्थडे पार्टी में हुई मुलाकात
अकराबाद थाना क्षेत्र की की रहने वाली सुनीता (बदला हुआ नाम) दिल्ली एयरपोर्ट पर कैंटीन में जॉब करती है. साल भर पहले भांजे के जन्मदिन पर भमसोई गांव की रहने वाली मंजू (बदला हुआ नाम) से मुलाकात हुई थी. इसके बाद बातों का सिलसिला मोबाइल फोन पर चलता रहा. फिर दोनों में गहरी दोस्ती हो गई और फिर प्यार हो गया, लेकिन यह रिश्ता मंजू के परिवार को पसंद नहीं था.
मंजू के घरवालों ने सुनीता से मिलना-जुलना और बात करना भी बंद करवा दिया. जब कभी मंजू, सुनीता से बात करती थी तो उसे परिजन मारते-पीटते और बदसलूकी करते थे. सुनीता ने बताया कि कुछ दिन पहले मंजू की शादी एक युवक से तय कर दी गई. मंजू ने यह बात सुनीता को बताई और उसे अपने साथ दिल्ली चलने को कहा.
सुनीता शनिवार को ऑटो टैक्सी लेकर दिल्ली से अलीगढ़ आ पहुंची और वह मंजू के गांव पहुंची. वहीं मंजू के भाई और घरवालों ने सुनीता को ड्राइवर सहित बंधक बना लिया और जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि इस मारपीट के दौरान सुनीता के साथ अमानवीय हरकत भी की गई.
इसे भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग विवाद में युवक ने AMU के हॉस्टल में की आत्महत्या
सुनीता ने बताया कि धोखे से घर पर बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया. उसने बताया कि मंजू के घरवालों में जितेंद्र, नरेश, सुरेश, संजय आदि लोगों ने कमरे में बंधक बनाकर लाठी-डंडों से पिटाई की. इस घटना की सूचना जब पुलिस के पास पहुंची तो गांव पहुंची.
आरोप है कि पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन केवल साधारण धाराओं में ही. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. जिनमें से चार को जमानत मिल गई है.
मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार
लड़कियों की सुरक्षा के मामले में मंजू प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ से भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि किसी बेटी के साथ इस तरह की कोई घटना न कर सकें.