ETV Bharat / bharat

'अवैध मस्जिद और मदरसों पर रोक लगाएं नीतीश कुमार', बोले गिरिराज सिंह- 'देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा' - ईटीवी भारत बिहार

Giriraj Singh News: बिहार में अवैध मस्जिदों और मदरसों को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार पर हमला किया है और इनपर रोक लगाने की मांग की है. गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसे संस्थान देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

अवैध मदरसों को बंद करने की गिरिराज सिंह ने की मांग
अवैध मदरसों को बंद करने की गिरिराज सिंह ने की मांग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 12:26 PM IST

  • बिहार सरकार तत्काल मदरसों पर रोक लगाए।

    सीमांचल की हालत देखकर लगता है कि न धर्म बचेगा, न धन।
    बिहार में लगभग 3000 मदरसे हैं, उन सभी की जांच होनी चाहिए और धार्मिक ब्रेनवॉश की जगह प्रगतिशील शिक्षा दी जानी चाहिए। pic.twitter.com/cLxp5retbM

    — Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. साथ ही उन्होंने सीएम से अवैध मस्जिद और मदरसों पर रोक लगाने की मांग की है. गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो जारी करते कहा कि बिहार में अवैध मस्जिद और मदरसों की बाढ़ हो गई है. बिहार बांग्लादेश और नेपाल की बॉर्डर से सटा हुआ है. इसके कारण इन बॉर्डरों पर अवैध मस्जिद और मदरसों की संख्या और ज्यादा है.

'बिहार सरकार तत्काल अवैध मदरसों पर रोक लगाए"- गिरिराज: गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने कहा कि बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में तो हालात और ज्यादा बुरी है और इनकी वजह से सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश की आंतरिक सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो गया है. यही नहीं पीएफआई भी वहां सक्रिय है. बिहार में 18 प्रतिशत मुसलमानों की आबादी है. गिरिराज सिंह ने अवैध मदरसों को बंद करने की मांग करने के साथ ही वैध मदरसों में विज्ञान की पढ़ाई शुरू करने की सरकार से मांग की है.

"अवैध मस्जिद और मदरसों पर रोक लगाएं नीतीश कुमार. वोट की लालच में नीतीश जी बहुत हो गया, अब बिहार और देश को हो रहे खतरों पर विचार करें. अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो लोगों का धन और धर्म दोनों खतरे में पड़ जाएंगे. इसके दोषी नीतीश कुमार और लालू यादव होंगे."- गिरिराज सिंह. केंद्रीय मंत्री

'न धर्म बचेगा, ना ही धन बचेगा ': बिहार में लगभग 3000 मदरसे हैं, उन सभी की जांच की मांग गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार से की है. साथ ही उन्होंने कहा कि धार्मिक ब्रेनवॉश की जगह प्रगतिशील शिक्षा दी जानी चाहिए. इससे पहले भी गिरिराज सिंह मदरसों और मस्जिदों को लेकर सरकार पर कई पर हमला कर चुके हैं.

पढ़ें- BJP के 'आतंकी पढ़ाई' वाले बयान पर JDU ने कहा- 'बदनाम करना ठीक नहीं'

ये भी पढ़ें - देश भर में मदरसों को बंद करने की मांग, संतों ने बुलंद की आवाज

  • बिहार सरकार तत्काल मदरसों पर रोक लगाए।

    सीमांचल की हालत देखकर लगता है कि न धर्म बचेगा, न धन।
    बिहार में लगभग 3000 मदरसे हैं, उन सभी की जांच होनी चाहिए और धार्मिक ब्रेनवॉश की जगह प्रगतिशील शिक्षा दी जानी चाहिए। pic.twitter.com/cLxp5retbM

    — Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. साथ ही उन्होंने सीएम से अवैध मस्जिद और मदरसों पर रोक लगाने की मांग की है. गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो जारी करते कहा कि बिहार में अवैध मस्जिद और मदरसों की बाढ़ हो गई है. बिहार बांग्लादेश और नेपाल की बॉर्डर से सटा हुआ है. इसके कारण इन बॉर्डरों पर अवैध मस्जिद और मदरसों की संख्या और ज्यादा है.

'बिहार सरकार तत्काल अवैध मदरसों पर रोक लगाए"- गिरिराज: गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने कहा कि बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में तो हालात और ज्यादा बुरी है और इनकी वजह से सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश की आंतरिक सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो गया है. यही नहीं पीएफआई भी वहां सक्रिय है. बिहार में 18 प्रतिशत मुसलमानों की आबादी है. गिरिराज सिंह ने अवैध मदरसों को बंद करने की मांग करने के साथ ही वैध मदरसों में विज्ञान की पढ़ाई शुरू करने की सरकार से मांग की है.

"अवैध मस्जिद और मदरसों पर रोक लगाएं नीतीश कुमार. वोट की लालच में नीतीश जी बहुत हो गया, अब बिहार और देश को हो रहे खतरों पर विचार करें. अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो लोगों का धन और धर्म दोनों खतरे में पड़ जाएंगे. इसके दोषी नीतीश कुमार और लालू यादव होंगे."- गिरिराज सिंह. केंद्रीय मंत्री

'न धर्म बचेगा, ना ही धन बचेगा ': बिहार में लगभग 3000 मदरसे हैं, उन सभी की जांच की मांग गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार से की है. साथ ही उन्होंने कहा कि धार्मिक ब्रेनवॉश की जगह प्रगतिशील शिक्षा दी जानी चाहिए. इससे पहले भी गिरिराज सिंह मदरसों और मस्जिदों को लेकर सरकार पर कई पर हमला कर चुके हैं.

पढ़ें- BJP के 'आतंकी पढ़ाई' वाले बयान पर JDU ने कहा- 'बदनाम करना ठीक नहीं'

ये भी पढ़ें - देश भर में मदरसों को बंद करने की मांग, संतों ने बुलंद की आवाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.