पटना: उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीएम नीतीश को सलाह देते हुए कहा कि अगर लॉ अंड ऑर्डर किसको कहते हैं, सामान्य नागरिक कैसे खुदको सुरक्षित महसूस करता हो, जानने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए.
पढ़ें- झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर
बोले गिरिराज- योगी से सीख लें सीएम नीतीश: बता दें कि उमेश पाल मर्डर केस में यूपी STF ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया है. साथ ही शूटर गुलाम मोहम्मद को भी पुलिस ने मार गिराया है. दोनों की उमेश पाल हत्याकांड में संलिप्तता थी. इन दोनों पर इनाम भी था. पांच-पांच लाख का इनाम दोनों पर पुलिस ने रखा था. इसे लेकर केंद्रीय गिरिराज मंत्री ने साफ कहा कि सीएम नीतीश को भी कानून का राज स्थापित करने के लिए योगी जी से सीख लेने की जरूरत है.
"कानून को अगर देखना है. सामान्य नागरिक कैसे खुद को सुरक्षित महसूस करता है जानने के लिए यूपी को देखें. बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
उमेश पाल हत्याकांड: दरअसल उमेश पाल हत्याकांड को लेकर उत्तर प्रदेश की पुलिस लगातार आरोपियों पर शिकंजा कस रही है. इस मामले में अतीक अहमद का बेटा असद फरार चल रहा था. पुलिस की कई टीमें बनाई गई थी जो उसकी तलाश में जुटी थी. पुलिस को असद और गुलाम के इनपुट्स मिले थे, जिसके बाद झांसी पुलिस, यूपी एटीएफ और प्रशासन अलर्ट मोड पर थे. झांसी में टीम की गुलाम और अतीक अहमद के बेटे असद से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दोनों को मार गिराया गया. दोनों के पास से एसटीएफ ने कई विदेशी हथियार भी बरामद किए हैं.