दीघा: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में मछुआरों ने रविवार को 55 किलो वजनी तेलिया भोला मछली पकड़ी. दक्षिण 24 परगना का रहने वाले शिबाजी कबीर नामक मछुआरा मछली को नीलामी के लिए दीघा लेकर आया. लगभग तीन घंटे चली नीलामी के बाद यह 26 हजार रुपये किलो की दर से यह विशाल मछली 13 लाख रुपये से अधिक में बिकी.
व्यापारी ने बताया कि इस मछली के शरीर के अंगों का उपयोग जीवन रक्षक कैप्सूल कवर के निर्माण में किया जाता है, इसलिए एक विदेशी कंपनी ने इसे इतनी बड़ी राशि में खरीदा. उन्होंने यह भी बताया कि यह मादा मछली थी. इससे छह दिन पहले ही एक नर तेलिया भोला मछली 9 लाख रुपये में बिकी थी.
यह भी पढ़ें-बनासकांठा के एक खेत में हुई मछलियों की बारिश
दीघा फिशरमैन एंड फिश ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्य नबकुमार पायरा ने बताया कि इस प्रजाति की मछली साल में केवल दो से तीन बार ही पकड़ी जाती है, इसलिए इस मछली को पकड़ने वाले मछुआरों को एक ही बार में काफी पैसे मिल जाते हैं.