नई दिल्ली/गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद में चेन्नई के चावल कारोबारी आनंद से 45 लाख की लूट ने एक तरफ पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोली तो वहीं दूसरी तरफ हवाला कारोबार को भी बेनकाब कर दिया. पकड़े गए आरोपियों के आधार पर पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि दक्षिण से दिल्ली हवाला कारोबार के तार गाजियाबाद-हापुड़ से जुड़े हैं. इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें हापुड़ से चार बार विधायक रह चुके गजराज सिंह का बेटा भी शामिल है.
पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. साथ ही लूट की रकम में से 38 लाख रुपये से ज्यादा की अमाउंट बरामद कर ली गई है. 17 अगस्त को जिस कारोबारी के साथ लूट हुई थी, वह गाजियाबाद में हवाला का रुपया एक्सचेंज करने आया था.
ब्लैक मनी को एक्सचेंज करवाने आया था कारोबारी
17 अगस्त को गाजियाबाद के आरडीसी में एक एडवोकेट के दफ्तर में पहुंचे चेन्नई के चावल कारोबारी आनंद ने आरोप लगाया था कि उनके साथ 45 लाख रुपये की लूटपाट की गई है. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले में कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं. जांच में पता चला कि कारोबारी के साथ लूट नहीं हुई थी. कारोबारी अपने ब्लैक मनी को एक्सचेंज करवाने के लिए एडवोकेट के दफ्तर पर आया था, जहां विवाद हो गया था. इसके बाद मारपीट हो गई थी.
एक्सचेंज कारोबार में एक एडवोकेट भी शामिल था. इसके अलावा हापुड़ से चार बार विधायक रह चुके गजराज सिंह का बेटा भी शामिल था. ये सभी लोग गाजियाबाद में हवाला का रुपया एक्सचेंज करने के लिए कारोबारियों को बुलाते थे. इसी दौरान चेन्नई के कारोबारी आनंद से 45 लाख रुपये छीन लिए गए थे.
गाजियाबाद, एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि कांग्रेस के चार बार हापुड़ से विधायक रह चुके गजराज सिंह का बेटा बॉबी त्यागी इस मामले का मुख्य आरोपी है. उस पर पहले से मुकदमे दर्ज हैं. यह जिला पंचायत चुनाव भी लड़ चुका है.
पढ़ेंः ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को वायुसेना के विमान से लाया जाएगा