ETV Bharat / bharat

गुजरात : सूरत नगर निगम का जिमनी एप कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने में मददगार

देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर बढ़ता जा रहा है. गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. ऐसे में सूरत नगर निगम शहर में कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए जिमनी एप का उपयोग कर रहा है.

जिमनी एप
जिमनी एप
author img

By

Published : May 11, 2021, 11:06 PM IST

अहमदाबाद : कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सूरत नगर निगम का एक मोबाइल एप्लिकेशन बहुत मददगार साबित हो रहा है. महामारी तेजी से फैलने के बाद जिमनी एप का इस्तेमाल महामारी की रोकथाम के लिए बनाई गई योजना को मॉनिटर करने के लिए किया जा रहा है.

जिमनी एप कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने में मददगार

बता दें कि आम बीमारियों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए पहले से जिमनी एप का इस्तेमाल किया जा रहा था.

इस एप की ख़ासियत यह है कि सभी निजी अस्पतालों और क्लीनिक के डॉक्टर नगर निगम को उनके पास आने वाले सभी मरीजों का विवरण देते हैं. नगर निगम इन मरीजों की जानकारी एप पर अपलोड कर देता है. इससे कोरोना मरीजों को पहचानना और उनका इलाज करना आसान हो जाता है. यह जानकारी दूसरों तक संक्रमण फैलने से रोकने में भी उपयोगी होती है.

पढ़ें :- कोरोना का कहर : देश के हर राज्य में लगी पाबंदियां, कहीं कर्फ्यू तो कहीं लॉकडाउन

ईटीवी भारत से बात करते हुए सूरत नगर निगम आयुक्त बंचानिधि पाणि ने बताया कि इस एप से कंटेनमेंट जोन तय करने में भी मदद मिली है. वहीं, अधिकारी शहर में आने वाले उन लोगों के बारे में भी जानकारी एकत्र कर सकते हैं जिन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया और जिन्होंने कोरोना टेस्ट नहीं करवाया है. किन क्षेत्रों में कोरोना मामलों की संख्या अधिक है, इस बारे में भी जानकारी मिल सकती है. इससे नगर निगम को उचित निर्णय और कदम उठाने में मदद मिलती है.

अहमदाबाद : कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सूरत नगर निगम का एक मोबाइल एप्लिकेशन बहुत मददगार साबित हो रहा है. महामारी तेजी से फैलने के बाद जिमनी एप का इस्तेमाल महामारी की रोकथाम के लिए बनाई गई योजना को मॉनिटर करने के लिए किया जा रहा है.

जिमनी एप कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने में मददगार

बता दें कि आम बीमारियों की जानकारी इकट्ठा करने के लिए पहले से जिमनी एप का इस्तेमाल किया जा रहा था.

इस एप की ख़ासियत यह है कि सभी निजी अस्पतालों और क्लीनिक के डॉक्टर नगर निगम को उनके पास आने वाले सभी मरीजों का विवरण देते हैं. नगर निगम इन मरीजों की जानकारी एप पर अपलोड कर देता है. इससे कोरोना मरीजों को पहचानना और उनका इलाज करना आसान हो जाता है. यह जानकारी दूसरों तक संक्रमण फैलने से रोकने में भी उपयोगी होती है.

पढ़ें :- कोरोना का कहर : देश के हर राज्य में लगी पाबंदियां, कहीं कर्फ्यू तो कहीं लॉकडाउन

ईटीवी भारत से बात करते हुए सूरत नगर निगम आयुक्त बंचानिधि पाणि ने बताया कि इस एप से कंटेनमेंट जोन तय करने में भी मदद मिली है. वहीं, अधिकारी शहर में आने वाले उन लोगों के बारे में भी जानकारी एकत्र कर सकते हैं जिन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया और जिन्होंने कोरोना टेस्ट नहीं करवाया है. किन क्षेत्रों में कोरोना मामलों की संख्या अधिक है, इस बारे में भी जानकारी मिल सकती है. इससे नगर निगम को उचित निर्णय और कदम उठाने में मदद मिलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.