ETV Bharat / bharat

'गरुड़ एयरोस्पेस' बाढ़ प्रभावित गुजरात, आंध्र प्रदेश में NDRF की सहायता करेगा - एनडीआरएफ

गुजरात और आंध्र प्रदेश में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए गरुड़ एयरोस्पेस ने एनडीआरएफ को सहायता की पेशकश की है. इसके तहत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन और आवश्यक दवाएं पहुंचाने के लिए ड्रोन तैनात किए जाएंगे.

Garuda Aerospace
गरुड़ एयरोस्पेस
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 7:42 PM IST

चेन्नई: ड्रोन स्टार्टअप 'गरुड़ एयरोस्पेस' ने गुजरात और आंध्र प्रदेश में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को अपनी सहायता की पेशकश की है. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी. इसके तहत गुजरात के वडोदरा और आंध्र प्रदेश के गुंटूर में बाढ़ से प्रभावित लोगों को भोजन और आवश्यक दवाएं पहुंचाने के लिए ड्रोन तैनात किए जाएंगे.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अग्निश्वर जयप्रकाश ने एक बयान में कहा, 'असम में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए ड्रोन के सफल कार्यान्वयन के बाद, एनडीआरएफ ने गुजरात और आंध्र प्रदेश में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए दो और गरुड़ एयरोस्पेस टीमों को तैनात किया है.' जयप्रकाश ने कहा, '300 ड्रोन और 500 से अधिक पायलट के साथ गरुड़ एयरोस्पेस किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने में सक्षम है.'

चेन्नई: ड्रोन स्टार्टअप 'गरुड़ एयरोस्पेस' ने गुजरात और आंध्र प्रदेश में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को अपनी सहायता की पेशकश की है. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी. इसके तहत गुजरात के वडोदरा और आंध्र प्रदेश के गुंटूर में बाढ़ से प्रभावित लोगों को भोजन और आवश्यक दवाएं पहुंचाने के लिए ड्रोन तैनात किए जाएंगे.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अग्निश्वर जयप्रकाश ने एक बयान में कहा, 'असम में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए ड्रोन के सफल कार्यान्वयन के बाद, एनडीआरएफ ने गुजरात और आंध्र प्रदेश में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए दो और गरुड़ एयरोस्पेस टीमों को तैनात किया है.' जयप्रकाश ने कहा, '300 ड्रोन और 500 से अधिक पायलट के साथ गरुड़ एयरोस्पेस किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने में सक्षम है.'

यह भी पढ़ें-गुजरात : देवदूत बने कोस्ट गार्ड, बाढ़ में फंसी ग्यारह महीने की बच्ची को किया एयरलिफ्ट

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.