नई दिल्ली: एशिया की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल में एक बार फिर एक कैदी की हत्या की घटना सामने आई है. दरअसल, दिल्ली का शातिर और कुख्यात बदमाश सुनील मान ऊर्फ टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई है. घटना मंगलवार सुबह 7:00 बजे की है.
तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर सुनील मान ऊर्फ टिल्लू ताजपूरीया पर जेल नंबर-8 में बंद योगेश टूंडा ने लोहे की ग्रिल से हमला कर दिया. जिसमें टिल्लू के साथ एक अन्य कैदी रोहित भी घायल हो गया. दोनों को दिन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल लाया गया, जहां टिल्लू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल रोहित का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार उसकी हालत खतरे से बाहर है.
वेस्ट जिला के एडिशनल डीसीपी अक्षत कौशल से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सुबह दीनदयाल अस्पताल से जानकारी मिली थी कि तिहाड़ जेल के दो कैदी को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें टिल्लू ताजपुरिया की हालत बहुत नाजुक थी. कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरा कैदी रोहित घायल है.
-
#UPDATE आज सुबह करीब सात बजे डीडीयू अस्पताल से दो यूटीपी के संबंध में सूचना मिली जिन्हें तिहाड़ जेल से अस्पताल लाया गया था उनमें से एक सुनील उर्फ टिल्लू को बेहोशी की हालत में लाया गया था जिसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य व्यक्ति रोहित का इलाज चल रहा है और वह खतरे से…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#UPDATE आज सुबह करीब सात बजे डीडीयू अस्पताल से दो यूटीपी के संबंध में सूचना मिली जिन्हें तिहाड़ जेल से अस्पताल लाया गया था उनमें से एक सुनील उर्फ टिल्लू को बेहोशी की हालत में लाया गया था जिसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य व्यक्ति रोहित का इलाज चल रहा है और वह खतरे से…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023#UPDATE आज सुबह करीब सात बजे डीडीयू अस्पताल से दो यूटीपी के संबंध में सूचना मिली जिन्हें तिहाड़ जेल से अस्पताल लाया गया था उनमें से एक सुनील उर्फ टिल्लू को बेहोशी की हालत में लाया गया था जिसे बाद में मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य व्यक्ति रोहित का इलाज चल रहा है और वह खतरे से…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
जेल अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में हमला कर उसे मार गिराया. उसे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें : मंडावलीः दो दोस्तों पर चाकू से हमला, एक की मौत, एक अन्य घायल, चार आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि तिहाड़ जेल में कैदियों की सुरक्षा पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. इससे पहले एक महीने से भी कम वक्त पहले एक और शातिर बदमाश प्रिंस तेवतिया की जेल में ही हत्या हो गई थी. उस मारपीट के दौरान लगभग 4 कैदी घायल हो गए थे. उससे पहले 2021 में अंकित गुज्जर नाम के शातिर बदमाश की जेल के अंदर ही हत्या कर दी गई थी.